तो इस वजह से धोनी इस सालआईपीएल में करेगे धमाका 1

महेंद्र सिंह धोनी को फरवरी में पुणे  कप्तान के रूप में हटा दिया गया था। भारत की सीमित ओवरों की कप्तानी को त्यागने के बाद 35 वर्षीय धोनी अपनी फॉर्म को ले कर संघर्ष कर रहे थे. लेकिन घरेलू सीजन में उन्होंने झारखंड केलिए अच्छा प्रदर्शन किया है.ऐसे में पुणे की टीम में एक  बार फिर उनसे एक बड़े धमाके की उम्मीद कर रहे होंगे.  आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में सचिन,सहवाग,गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण लेंगे हिस्सा , लेकिन कुंबले को नहीं मिला निमन्त्रण

विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक धोनी का रिकॉर्ड  टी -20 लीग में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. आईपीएल में विकेटकीपर-बल्लेबाज 16 अर्धशतक हैं और उनका  औसत39.42 है . इसमें उनका उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रन है . धोनी की जगह स्मिथ को कप्तान बनाया हैं ,लेकिन धोनी का टीम में होना ही युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.    

Advertisment
Advertisment

पुणे  के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में व्यक्त किया था कि भले ही धोनी कप्तान नहीं हैं तो उनकी बहुमूल्य जानकारी टीम फायदेमंद साबित होगी।    7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ेगा वह स्टार गेंदबाज जिसके सामने भय खाते है विराट-धोनी जैसे दिग्गज

फॉर्म में वापसी 

जनवरी में कटक में एकदिवसीय मैचों में धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और 122 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली। कुछ दिनों बाद, धोनी ने ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली पचास रन  की पारी खेली, उन्होंने  33 गेंदों पर तेजी से 56 रन बनाये।

फरवरी-मार्च में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान धोनी ने 66 के औसत से 330 रन बनाये हैं ,  टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया हैं . 

Advertisment
Advertisment