आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के पास मौजूद है सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन जो फिर बन सकती है विजेता 1

स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर 2016 तथा 2017 आईपीएल सीजनों में खेलने पर प्रतिबंधित किया गया था. इस कारण 2016 इंडियन प्रीमियर लीग तथा 2017 इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के खिलाड़ी अन्य टीमों में खेल रहे थे. इसके बाद दो साल बाद टीम ने ना सिर्फ शानदार वापसी करी बल्कि विजेता भी बनी.

2019 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये हैं 25 खिलाड़ी 

आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के पास मौजूद है सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन जो फिर बन सकती है विजेता 2

Advertisment
Advertisment

एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, दीपक चहर, के एम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई, मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़.

2018 में चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विजेता रही थी

आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के पास मौजूद है सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन जो फिर बन सकती है विजेता 3

आईपीएल की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 2019 आईपीएल के लिए अपनी पूरी टीम बना ली है. बता दें, 2 साल बाद आईपीएल से बाहर रही ये टीम पिछले साल बेहतरीन वापसी करी थी. 2018 में चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विजेता रही थी. टीम ने इस साल अपने टीम से तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया था. जिनमे मार्क वुड, कनिष्क सेठ, और क्षितिज शर्मा थे. इस बार भी कई दिग्गज चेन्नई को चैम्पियन मान रहे हैं.  टीम के साथ अनुभव और युवा का बेहतरीन मिश्रण है. जिसे देखते हुए यह टीम एक बार फिर विजेता बन सकती है.

ये हैं चेन्नई की टॉप 11 जो आईपीएल में खेलेगी!

आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के पास मौजूद है सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन जो फिर बन सकती है विजेता 4

Advertisment
Advertisment

एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, केदार जाधव, अंबाती रायडू,रविंद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर, दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।