बांग्लादेश की 100वें टेस्ट मैच की ऐतिहासिक जीत पर कुमार संगकारा ने किया बांग्लादेश की तारीफ 1

19 मार्च 2017 का दिन बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा दिन बन गया है। इस दिन विश्व क्रिकेट की कमजोर मानी जाने वाली बांग्लादेशी टीम ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट के 100वें टेस्ट मैच में जीत हासिल की। बांग्लादेश ने ये जीत हासिल कर 100वें टेस्ट में जीत दर्ज करने का कारनामा कर इस दिन को ऐतिहासिक तो बना ही दिया । साथ ही साथ श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को पांच दिन की क्रिकेट में मात देना उनकी इस जीत को और भी ज्यादा जायकेदार बना देता है।कभी बांग्लादेशी टीम के प्रेरणादायक रहे इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत पर दी शुभकामनाएं

बांग्लादेश क्रिकेट टीम वर्तमान में सबसे तेजी से उभर कर सामने आ रही है। अब वो दिन गए जब बांग्लादेशी टीम के साथ मैच आने पर उनसे मजबूत टीमें बेफिक्र हो जाया करते थे। अब तो ये बांग्लादेशी टाइगर्स सीमित ओवर की क्रिकेट में किसी भी टीम पर हमला बोल देते है। मतलब वनडे और टी-20 में बड़ी-बड़ी टीमों को अपने जाल में फंसा चुके है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन जहां तक बात की जाए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट की तो बांग्लादेश को टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी से मिली मान्यता के 17 साल हो गए। इस दौरान इस टीम ने अपने 100 टेस्ट मैच पूरे किए और 8 मैच जीतने में सफलता हासिल की। इन आठ जीत में से सबसे स्पेशल जीत श्रीलंका के खिलाफ हासिल की गई जीत है। श्रीलंकाई टीम को उसी की जमीं पर हराकर इस टीम ने साबित कर दिया है कि वो अब टेस्ट में भी किसी से कमतर नहीं है।टूटने से बचा कुमार संगकारा का विश्व रिकॉर्ड, लेकिन नहीं बचा सचिन का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के 100वें टेस्ट मैच श्रीलंका पर मिली जीत पर श्रीलंका के महान खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बांग्लादेशी टीम की जमकर तारीफ की। संगकारा ने बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत को सबसे बेस्ट करार कहा कि,“ये बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने अलग तरह की बहादुरी का जबरदस्त नमूना पेश किया और फिल्ड में अपना सौ प्रतिशत दिया। मुझे यकीन है कि श्रीलंका भी जल्द ही वापसी करेगा ये वास्तव में एक अच्छा टेस्ट मैच था। ”