डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के एक आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज है. एक बार डेविड वार्नर ने बीयर पीकर इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट मुक्का मार दिया था. जिसके बाद उन्हें कुछ मैचों के लिए टीम से ड्राप कर दिया गया था. बता दें, कि डेविड वॉर्नर ने अब खुद को बेहतर बना लिया है और वह अब शराब का सेवन नहीं करते हैं.

इंग्लैंड के दर्शक करते वॉर्नर से नफरत

ऐसा पहली बार हुआ, जब मैं इंग्लैंड में खेला और मुझे गालियां नहीं पड़ी : डेविड वॉर्नर 1

Advertisment
Advertisment

जब से उन्होंने जो रूट को पंच मारा है, तब से इंग्लैंड के समर्थक उनसे काफी नफरत करते हैं और उनकी हमेशा होटिंग करते रहते हैं. बाल टेम्परिंग वाली घटना के बाद से इंग्लैंड के समर्थक और ज्यादा डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ गए हैं. जैसे ही वॉर्नर मैदान में उतरते हैं. दर्शक उन्हें चीटर……कहना शुरू कर देते हैं.

पहली बार मेरी होटिंग नहीं हुई

डेविड वॉर्नर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच शुक्रवार को  साउथम्पटन के रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कोरोना के चलते दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी, जिसके चलते वॉर्नर को इस बार इंग्लैंड के स्टेडियम में खेलते हुए भी गालियों का सामना नहीं करना पड़ा था.

डेविड वॉर्नर से जब पूछा गया कि क्या दर्शकों के बिना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच उन्हें पसंद आया तो उन्होंने कहा, “यह पहली बार है, जब मैं इंग्लैंड के स्टेडियम में खेल रहा हूं और यहां मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है. यह अच्छा है.

Advertisment
Advertisment

दर्शकों के नजरिए से देखे तो नहीं, यह थोड़ा अटपटा सा था, लेकिन मेरी होटिंग नहीं हुई, जिसका अहसास काफी अच्छा है.”

वॉर्नर के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को मिली हार

ऐसा पहली बार हुआ, जब मैं इंग्लैंड में खेला और मुझे गालियां नहीं पड़ी : डेविड वॉर्नर 2

बता दें, कि इस पहले टी-20 मैच में डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 58 रन का अपनी टीम के लिए एक शानदार अर्धशतक लगाया. उनके इस शानदार अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मैच में 2 रन से एक करीबी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul