दक्षिण अफ्रीका के भुत पूर्व तेज गेंदबाज एलेन डोनल्ड राष्ट्रीय टीम केगेंदबाजी के कोच पद से इस्तीफा दे दिया हैं। और वह पिछले चार साल से इस पद पर डटे हुए थे।
        
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने एक विगयापन में सबको बताया की उन्होंने कहा कि मैं डोनल्ड का इस बात से तहे दिल से धन्यवाद करता हु क्यूंकि उन्होंने चार साल तक टीम में जो अपना योगदान दिया मैं उसका सुक्र्गुजर हु और वह हमेशा राष्ट्रीय टीम के लिये हमेशा अहम रहेंगे औंका योगदान अमूल्य हम सब के लिए और टीम के लिए हमेशा रहेगा  डोनल्ड कोचके तोर पर हमेशा अपने अनुभव हम सबसे और टीम से बनते और उनके अनुभव हमेशा हमारे काम भी आये पूर्वतेज गेंदबाज ने जून 2011 में यह पद संभाला था।
       
इस बीच डोनल्ड ने भी कुछ बातें सबके सामने राखी और कहा कि उनका मानना है कि येही समय उचित है उनके लिए ये कोच पद छोड़ने का। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा शुकार्गुजर हु की खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेटदक्षिण अफ्रीका ने मुझे हमेशा समर्थन दिया है। और ये सोच मैंने विशव कप ख़त्म होने के बाद ये सब सोचा है की मैं अब ये पद छोड़ दू और मैं हमेशा से ही दक्षिण अफ्रीका के लिये काम करना चाहता था और मैंअपने आपको बहूत खुशनसीब मानता हूं कि मुझे इस पद का उपयोग करने का मौका मिला। मेरे लिये बेशक ये पिछले चार वर्ष अहम रहे औरमेरा ये सपना भी साथ में पूरा हुआ मैं टीम के साथ विश्वकप का हिस्सा भी बना         

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...