2019 विश्वकप में संजू सैमसन को होना चाहिए बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम का हिस्सा, ये रही वजह 1

विश्वकप 2019 को होने में अब कुछ ही महीने का समय रह गया है. इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले इस विश्वकप के लिए युवा विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में जगह दी सकती है. सैमसन ने अपनी प्रतिभा से काफी प्रभावित किया है. बात चाहे विकेटकीपिंग की हो या फिर बल्लेबाजी की संजू दोनों में ही परफेक्ट नजर आते हैं.

धोनी के विकल्प बन सकते 

Advertisment
Advertisment

धोनी के रहते प्लेयिंग इलेवन में जगह विकेटकीपर के तौर पर बना पाना संजू सैमसन के लिए मुश्किल है. मगर वह धोनी के एक विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि वह एक बल्लेबाज के तौर पर प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.

2019 विश्वकप में संजू सैमसन को होना चाहिए बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम का हिस्सा, ये रही वजह 2

विश्वकप जैसे एक बड़े टूर्नामेंट में किसी वजह से धोनी प्लेयिंग इलेवन से बाहर होते हैं, तो धोनी की जगह पर संजू सैमसन सबसे अच्छा विकल्प होंगे. संजू ने अपनी प्रतिभा आईपीएल में साबित की है.

सैमसन ने आईपीएल में 81 मैच खेले हैं. जिसमें 1867 रन बनाए हैं. 102 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संजू ने 44 मैच खेले हैं. जिसमें 38.26 की औसत से 2602 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 9 शतक दर्ज हैं. वहीं विकेट की पीछे सैमसन ने 61 कैच लिए जबकि 5 स्टंपिंग की.

Advertisment
Advertisment

भविष्य में धोनी के विकल्प

2019 विश्वकप में संजू सैमसन को होना चाहिए बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम का हिस्सा, ये रही वजह 3

निश्चित तौर पर धोनी का यह अंतिम विश्वकप होने वाला है. इसलिए भारत को धोनी की जगह भरने के लिए एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत होगी. हालांकि धोनी ने जो स्तर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सेट किया है उसे पूरा कर पाना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नही होगा.

ऐसे में भारतीय टीम अभी से उस विकल्प की तलाश में है. संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. अगर वह विश्वकप में टीम का हिस्सा बनते हैं और उन्हें मैदान पर उतरने का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए एक अच्छा अनुभव होगा.