IPL 2022- वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने आन्द्रे रसेल को बताया बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन कहा, करते हैं बहुत गलतियां 1

क्रिकेट जगत की हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी आन्द्रे रसेल का खास नाम हो चुका है। आन्द्रे रसेल इस लीग में कई सालों से खेल रहे हैं, जिन्होंने कई बार अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई हैं।

आन्द्रे रसेल ने दिल्ली के खिलाफ खराब शॉट पर गंवाया विकेट

आन्द्रे रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं। आईपीएल के 15वें सीजन से पहले आन्द्रे रसेल को रिटेन किया गया है। जहां वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने आन्द्रे रसेल को बताया बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन कहा, करते हैं बहुत गलतियां 2

आईपीएल के इस सीजन में बढ़िया लय में दिख रहे आन्द्रे रसेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में काफी निराश किया। उन्होंने एक खराब शॉट सेलेक्शन के साथ अपना विकेट शून्य के स्कोर पर ही खो दिया।

आन्द्रे रसेल की गलती केकेआर को पड़ी भारी

रसेल इस सीजन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उससे तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जो गलती की वो बहुत ही असमझदारी को दिखाता है। इस मैच में केकेआर ने 83 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे।

IPL 2022- वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने आन्द्रे रसेल को बताया बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन कहा, करते हैं बहुत गलतियां 3

Advertisment
Advertisment

पारी का 14वां ओवर चल रहा था, जहां कुलदीप यादव खतरनाक दिख रहे थे। ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी करने पहुंचे आन्द्रे रसेल से समझदारी भरी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसी ओवर में उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया और स्टंप आउट हो गए।

विंडीज के दिग्गज ने कहा, रसेल अच्छे खिलाड़ी, लेकिन करते हैं बहुत गलतियां

आन्द्रे रसेल के इस खराब शॉट सेलेक्शन पर विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान बिशप निराश हैं इयान बिशप ने रसेल को लेकर इतना तक कह दिया कि वो अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन बहुत गलतियां करते हैं।

IPL 2022- वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने आन्द्रे रसेल को बताया बेहतरीन खिलाड़ी, लेकिन कहा, करते हैं बहुत गलतियां 4

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी इयान बिशप ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर पोस्ट मैच शो में कहा कि, “आंद्रे रसेल एक बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन वो गलतियां भी काफी करते हैं। वो ये भी कह सकते थे कि कुलदीप यादव विकेट टेकर गेंदबाज हैं और इसलिए मैं उनके खिलाफ रिस्क नहीं लूंगा और दूसरे गेंदबाज शायद जब ललित यादव आएंगे तब मैं अपने शॉट्स खेलूंगा। मेरे हिसाब से रसेल ने गलत फैसला लिया।”