रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशायर की खिताबी जीत में आयोजक कर बैठे ये गलती बड़ी गलती 1
LONDON, ENGLAND - JULY 01: Nottinghamshire Captain Chris Read lifts the winners trophy as Nottinghamshire win the Royal London One-Day Cup Final betwen Nottinghamshire and Surrey at Lord's Cricket Ground on July 1, 2017 in London, England. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

पिछले कई दिनों से इंग्लैंड में खेले जा रहे इग्लिश काउंटी क्रिकेट में रॉयल लंदन वनडे कप का समापन शनिवार को हो गया। रॉयल लंदन वनडे कप में विश्व क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। शनिवार को रॉयल लंदन वनडे कप का फाइलन मुकाबला नॉटिंघमशायर और सर्रे के बीच खेला गयाष इस मैच में नॉटिंघमशायर ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के वन मैन आर्मी शो के दम पर सर्रे को चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। रॉयल लंदन वनडे कप तो नॉ़टिंघमशायर ने जीत लिया, लेकिन इसमें आयोजकों द्वारा भारी भूल हो गई।

रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशायर की खिताबी जीत में आयोजक कर बैठे ये गलती बड़ी गलती 2
PC: GETTY IMAGES

आयोजकों से हुई भूल नॉटिंघमशायर के खिलाड़ियों को दे दिए गलत मेडल

Advertisment
Advertisment

दरअसल नॉटिंघमशायर ने फाइलन मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर सर्रे को 4 विकेट से हर दिया। नॉटिंघमशायर ने फाइनल मैच को जीतकर  रॉयल लंदन कप के सीजन 2017 के खिताब पर अपना नाम लिखवा दिया। नॉटिंघमशायर के फाइनल मैच जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों को विजेता मेडल दिए गए। लेकिन इसमें आयोजन कमेटी एक बड़ी भूल कर बैठी और नॉटिंघमशायर के खिलाड़ियों को गलती से वूमन वनडे चैंपियंनशीप-2017 के मेडल पहना दिए। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने संगकारा

रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशायर की खिताबी जीत में आयोजक कर बैठे ये गलती बड़ी गलती 3
PC: GETTY IMAGES

फाइनल में सर्रे ने खड़ा किया था बड़ा स्कोर

इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट चैंपिंयनशीप के फाइनल मैच शनिवार को नॉटिंघमसायर और सर्रे के बीच खेला गया। इस मैच में सर्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सर्रे के सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय और मार्क स्टोनमैन ने तेज शुरूआत करते हुए 83 रन जोड़ दिए। मार्क स्टोनमैन एक तरफ लगातार हमला बोल रहे थे वहीं दूसरी ओर विकेट का सिलसिला शुरू हो गया। जैसन रॉय ने जहां 23 रन बनाए वहीं शानदार लय में चल रहे कुमार संगकारा भी 30 रन ही बना सके। लेकिन मार्क स्टोनमैन ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 149 गेंदों में 144 रन बनाए जिसकी बदौलत सर्रे ने 297 रनों का स्कोर खड़ा किया।

रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशायर की खिताबी जीत में आयोजक कर बैठे ये गलती बड़ी गलती 4
PC: GETTY IMAGES

हेल्स के वनमैन आर्मी शौ की बदौलत नॉट्स ने किया टारगेट हासिल

Advertisment
Advertisment

फाइनल मुकाबला अपने नाम करने के लिए नॉटिंघमशायर को बड़ा लक्ष्य मिला जो आसान नहीं था। नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के इस मैच में इरादें ही कुछ और थे। एक समय नॉटिंघमशायर के 150 रनों के स्कोर पर ही 5 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस रिड के साथ छठे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर नॉटिंघमशायर को 13 गेंदे बाकी रहते 4 विकेट से जीत दिला दी। हेल्स ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 167 गेंदों में 187 रन बनाए वहीं क्रिस रीड ने 58 रनों का योगदान दिया।ब्रेंडन टेलर की जबरदस्त पारी की बदौलत नॉटिंघमशायर ने बना डाला वनडे क्रिकेट इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर

रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशायर की खिताबी जीत में आयोजक कर बैठे ये गलती बड़ी गलती 5
PC: GETTY IMAGES