क्या आप जानते हैं? किस बल्लेबाज ने लगाया था टी-20 क्रिकेट में पहला छक्का 1

आज क्रिकेट जगत में टी20 क्रिकेट की धूम है। टी20 क्रिकेट ने जब से अपने चलन को पाया है उसके बाद से लगातार हिट होता चला गया और आज ऐसे मुकाम पर पहुंच गया हैं जहां इस फॉर्मेट को ना केवल फैंस बल्कि खिलाड़ी भी खूब पसंद करते हैं। टी20 क्रिकेट इंटरनेशनल सर्किट में पहली बार साल 2005 में आया।

टी20 क्रिकेट आज है लोकप्रियता के मामले में बहुत खास

इसी साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का पहला मैच खेला गया। इसके बाद तो इस फॉर्मेट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार लोकप्रियता के ग्राफ में इजाफा ही किया है।

Advertisment
Advertisment

क्या आप जानते हैं? किस बल्लेबाज ने लगाया था टी-20 क्रिकेट में पहला छक्का 2

क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 से भी ज्यादा साल पूरे कर लिए हैं और आज हर किसी का चहेता बना हुआ है। वैसे फैंस तो ये जरूर याद है कि साल 2005 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था।

साल 2003 में ही शुरू हो चुका था टी20 क्रिकेट, पहला छक्का है वसीम अकरम के नाम

भले ही साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया हो लेकिन इस फॉर्मेट की शुरुआत साल 2003 में ही हो चुकी थी और इंग्लैंड पहला ऐसा देश बना जहां टी20 क्रिकेट फॉर्मेट का आगाज हुआ।

क्या आप जानते हैं? किस बल्लेबाज ने लगाया था टी-20 क्रिकेट में पहला छक्का 3

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में हैंमशायर और ससेक्स के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास का पहला मैच खेला गया और ये भी बहुत कम लोग जानते होंगे या शायद ही कोई जानता होगा कि टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में पहला छक्का किसी बल्लेबाज ने नहीं बल्कि एक गेंदबाज ने लगाया और वो हैं पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम…

वसीम अकरम ने 2003 में ससेक्स के लिए लगाया था पहला छक्का

जी हां… साल 1984 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ही ऑवरऑल टी20 क्रिकेट फॉर्मेट का पहला छक्का लगाने का कारनामा किया है।

इस मैच में ससेक्स के लिए खेलने वाले वसीम अकरम को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इस मैच में उन्होंने 8 गेंद में 10 रन की पारी खेली लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा शॉट खेला जिस पर छक्का मिला। इस तरह से उन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास का पहला छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।