इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले टी20 मैच में डेब्यू करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, खुद की पुष्टि 1

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ खत्म होने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी शुक्रवार 12 मार्च को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-1 से हरा कर सीरीज़ अपने नाम की थी.

आज से शुरु होने वाली टी20 सीरीज़ में कई युवाओं खिलाड़ियों पर भी नज़र होगी जो इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकते हैं. इन्हीं में से एक मुंबई के सीनियर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के डेब्यू (Debut) को लेकर भी बड़ी ख़बर आई है.

Advertisment
Advertisment

पहले मैच में डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव Debut

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ने इस बात की पुष्टि की है कि वो इंग्लैंड (England) के खिलाफ़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले  पहले टी20 मैच में अपना  अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि सीरीज़ से पहले उनके डेब्यू को लेकर भारतीय क्रिकेट सर्कल में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

सूर्यकुमार यादव के साथ ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फ़ैंस की नज़र भारतीय टीम में चुने गए अन्य युवा खिलाड़ियों पर भी होगी जो पहले टी20 मैच में डेब्यू कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों में इशान किशन और राहुल तेवतिया के भी नाम शामिल है.

सूर्यकुमार का घरेलू क्रिकेट में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव

Advertisment
Advertisment

जहाँ तक बात घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की है तोे सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए अपने घरेलू टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में ही कर दी थी. तब से अब तक अपने 10 साल के घरेलू क्रिकेट करियर में मुंबई के सीनियर बल्लेबाज़ ने कुल 170 मैच खेले हैं.

इन मैचों में सूर्यकुमार यादव ने  31.56 के बेहतर बल्लेबाज़ी औसत से 19 अर्धशतकों के साथ 3567 रन बनाए हैं. इस दौरान 30 वर्षीय बल्लेबाज़ ने 37 बार नाबाद पारियाँ भी खेली हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं.

कोहली के उलझने के बाद काफ़ी सुर्खियों में आए थे सूर्यकुमार यादव

इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले टी20 मैच में डेब्यू करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, खुद की पुष्टि 2

इससे पहले बीते दिनों सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2020 के दौरा सुर्खियों में आए थे. वाक़या उस वक़्त का है जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में न चुने जाने पर मुंबई और बैंगलोर के बीच मैच के दौरान ही सूर्यकुमार यादव की भारतीय कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से तनातनी हो गई थी.

जिसके बाद क्रिकेट  फ़ैंस ने मैदान पर कोहली के उस रवैये के लिए कड़ी आलोचना भी की थी.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...