भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धोनी के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम को एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश हैं. टीम मैनेजमेंट जिसके लिए ऋषभ पंत को लगातार मौके दे रहा है. लेकिन ये खिलाड़ी अपने मौके का फायदा नहीं उठा पा रहा है. जिसके बाद बाद भी भारतीय टीम मैनेजमेंट का भरोसा ऋषभ पंत ही बने हुए हैं.

भारतीय टीम की पहली पसंद बने हुए हैं ऋषभ पंत

भारतीय टीम

अंडर 19 स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करके ऋषभ पंत ने सबका ध्यान अपने तरफ खीचा था. जिसके कारण उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का सबसे अच्छा विकल्प माना जा रहा था. लेकिन टी20 क्रिकेट में अब तक ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए 21 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने मात्र 20.71 के औसत से 352 रन बनाये हैं.

Advertisment
Advertisment

इस बीच उनका स्ट्राइक रेट मात्र 120.14 का ही रहा है. जबकि उन्होंने 2 अर्द्धशतक भी बनाये हैं. लेकिन जिस तरह से वो अपना विकेट गंवाते हैं. उससे टीम को कई बार मुश्किल में छोड़ देते हैं. लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम मैनेजमेंट की विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं.

विकेटकीपर के रूप में भी असफल रहे हैं ऋषभ पंत

भारतीय टीम पर बोझ बन गया है यह खिलाड़ी, लेकिन टीम मैनेजमेंट फिर भी दे रही लगातार मौके 1

जब बात विकेटकीपर की होती है तो वहां पर भी ऋषभ पंत कई मैच में गलतियाँ कर चुके हैं. कल के मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो बार डीआरएस के मामले में गलतियाँ की. जिसका नतीजा हुआ की भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार हार का सामना करना पड़ा था.

एकदिवसीय मैचों में भी बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुआ है. जिसके कारण टेस्ट टीम में उन्हें हटाकर रिद्धिमान साहा को मौका दिया गया था. अब सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी पंत को बाहर करने का समय आ गया है.

राजकोट के मैच में भारतीय टीम संजू सैमसन को दे सकती है मौका

भारतीय टीम पर बोझ बन गया है यह खिलाड़ी, लेकिन टीम मैनेजमेंट फिर भी दे रही लगातार मौके 2

दिल्ली में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम राजकोट में दूसरा टी20 मैच खेलेगी. जहाँ पर भारत की टीम वापसी के बारें में सोच रही है. जिसके कारण इस मैच में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. इनके अलावा और कोई बदलाव होता नहीं नजर आता है.

Advertisment
Advertisment