राशिद लतीफ ने बांधे धोनी के तारीफों के पूल, लेकिन धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते है मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने असाधारण प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. जब भी माही बल्लेबाजी करने क्रिकेट के मैदान पर आते है तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं।

इसके अलावा जिस बिजली की गति से वे विकेट के पीछे खड़े होकर गिल्लियां उड़ाकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आउट करते है। उसका दुनिया का कोई और विकेटकीपर सानी नहीं है। ऐसे में उनके प्रंशसकों की संख्या भारत के साथ पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में मौजूद है।

Advertisment
Advertisment

इस पाकिस्तानी प्लेयर ने बांधे माही के तारीफों के पूल

राशिद लतीफ ने बांधे धोनी के तारीफों के पूल, लेकिन धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते है मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 2

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने भी भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी के तारीफों के जमकर कसीदें पढ़े। हालांकि इसके बावजूद लतीफ माही को बेस्ट विकेट कीपर नहीं मानते हैॆ.आपको बता दे, लतीफ इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग के टीम कराची किंग्स के डायरेक्टर आॅफ क्रिकेट आॅपरेशंस के पद पर नियुक्त हैॆं।

माही की अगुआई में कामयाबी पायी टीम इण्डिया ने  

Advertisment
Advertisment

राशिद लतीफ ने बांधे धोनी के तारीफों के पूल, लेकिन धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते है मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 3

हाल ही में गल्फ न्यूज से किए गए खास बातचीत में पूर्व पाकिस्तान प्लेयर राशि लतीफ ने कहा कि,

‘मुझे लगता है महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट के अच्छे एबेंसेडर हैं। इसके अलावा वे न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। वह एक कूल शख्स हैं। इसी कारण भारत को उनकी अगुवाई में काफी बड़ी कामयाबी मिली है।’

धोनी को नहीं बल्कि इनको बताया बेस्ट विकेटकीपर

राशिद लतीफ ने बांधे धोनी के तारीफों के पूल, लेकिन धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते है मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 4

जब राशिद लतीफ से दुनिया के सबसे बेस्ट विकेटकीपर के बारे मे सवाल किया गयो तो उन्होंने कहा कि,

मे्री नजर में जेफरी डुजोन के बाद डि काॅक सबसे बेहतर विकेटकीपर है। डुजोन 80 के दशक में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर हुआ करते थे। वहीं दूसरी तरफ क्विंटन डि काॅक इस वक्त साउथ अफ्रीका टीम के लिए स्टप्स के पीछे यह जिम्मेदारी संभालते हैं।’

फिटनेस पर यह कहा लतीफ ने

राशिद लतीफ ने बांधे धोनी के तारीफों के पूल, लेकिन धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मानते है मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर 5

फिटनेस को लेकर राशिद लतीफ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

‘मैं फिटनेस में पूरी तरह यकीन रखता हं। क्रिकेट दक्षता का खेल है,लेकिन आपको फिटनेस की जरूरत होती है। गेम के प्रति जागरूक रहना इंटरनेशल क्रिकेट में कामयाबी का राज है। फिटनेस का यह मतबल नहीं कि आप उसैन बोल्ट बन जाए। बल्कि आपको शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी मौजूद होना पड़ता है।’