कामरान खान

किस्तम किसी भी शख्स को कम कहां ला दे इसका पता नहीं चल पाता है। क्योंकि किस्तम एक ऐसी चीज हैं जो किसी इंसान को कभी जमीं से आसमां तक पहुंचा देती है तो कभी आसमां में उड़ रहे शख्त को झटके में जमीं पर पटक देती है। क्रिकेट के खेल में भी ऐसा देखने को मिलता रहता है।

इस क्रिकेटर को किस्मत ने झटके में ला दिया जमीं पर

क्रिकेट के खेल में ऐसी कहानियां कई खिलाड़ियों के साथ देखी गई है। एक बार तो किसी क्रिकेटर को ये खेल रातों-रात स्टार बना देता है तो किसी दिन यहीं खेल अर्श से फर्श तक भी झटके में ला देता है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में चमकने वाला ये सितारा आज है ऐसी जिंदगी जीने को मजबूर, परिवार चलाने के लिए करते हैं खेती 1

इन कई खिलाड़ियों की कहानी के बीच आज हम आपको आईपीएल में खेलने वाले एक ऐसे खिलाड़ी की कहानी बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने के बाद आज जंगलों में लकड़ी बिनने का काम करता है।

कामरान खान को आईपीएल ने दिया नाम, किया हर किसी को प्रभावित

हम यहां बात कर रहे हैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने वाले उत्तर प्रदेश के मऊ में रहने वाले तेज गेंदबाज कामरान खान की जो जबरदस्त शुरुआत के बाद देखते ही देखते गायब से हो गए और आज अपना गुजारा करने के लिए लकड़ियां बेचने को मजबूर हैं।

आईपीएल में चमकने वाला ये सितारा आज है ऐसी जिंदगी जीने को मजबूर, परिवार चलाने के लिए करते हैं खेती 2

Advertisment
Advertisment

ये कहानी के कामरान खान की… इस खिलाड़ी के लिए दो समय की रोटी का जुगाड़ करना तक मुश्किल था। पिता लकड़हारे हैं जो बड़ी मुश्किल से पेट पालते थे। कामरान खान को मुंबई में कड़े संघर्ष के बाद एक बार मुंबई में पुलिस क्लब के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने वहां पर काफी प्रभावित किया और 4 विकेट हासिल किए।

किस्तम ने ऐसे बदली करवट, क्रिकेट छोड़ आज करते हैं खेती

कामरान की गेंदबाजी से प्रभावित होकर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया कामरान खान ने अपनी गेंदबाजी से इसी आईपीएल में मिले मौके से खूब प्रभावित किया। उनकी अजीबो-गरीब गेंदबाजी एक्शन के साथ ही तेज गति ने हर किसी को हैरान किया। जिन्होंने एक सुपर ओवर में भी राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलायी थी।

आईपीएल में चमकने वाला ये सितारा आज है ऐसी जिंदगी जीने को मजबूर, परिवार चलाने के लिए करते हैं खेती 3

इसके बाद उन्हें पुणे इंडिया वॉरियर्स की टीम से भी खेलने का मौका मिला। यहां तक तो सबकुछ बढ़िया चल रहा था। साल 2011 के बाद अचानक से कामरान खान का करियर करवट बदल गया इसके बाद क्रिकेट के मैदान से ये प्रतिभाशाली गेंदबाज दूर होता गया। कामरान खान को यूपी के लिए जरूर कुछ मैच खेलने का मौका मिला लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो आज कामरान खान अपना परिवार पालने के लिए खेती करते हैं। हैरानी होती है कि शेन वार्न के साथ खेलने वाले खिलाड़ी के साथ कुछ ही साल में ऐसा हो गया।