भारतीय टीम का कोच बनते ही रवि शास्त्री ने अनजाने में ही कर दी सचिन, सहवाग,गांगुली और कपिल जैसे दिग्गज की बेइज्जती 1

भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली मौजूदा भारतीय टीम में देश की पिछली टीमों से बेहतर टेस्ट टीम बनने की काबिलियत है। शास्त्री को बुधवार देर रात टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह इससे पहले 2014-2016 में टीम के निदेशक रह चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने शास्त्री को आईसीसी विश्व कप-2019 तक के लिए टीम का कोच नियुक्त किया है।

Advertisment
Advertisment

कोहली की कप्तानी वाली टीम की सराहना करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मौजूदा टीम में किसी भी परिस्थिति में खेलने का माद्दा है।  रवि शास्त्री बने भारतीय टीम के अगले कोच वीरेंद्र सहवाग की अपेक्षा कोहली की पसंद को बोर्ड ने दी तरजीह

शास्त्री ने एक समाचार चैनल से लंदन में कहा, “यह टीम भारत की पिछली टेस्ट टीमों से कहीं बेहतर हो सकती है। इस टीम के साथ आप आगे जा सकते हो। इस टीम में कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो हर परिस्थिति में अच्छा कर सकते हैं।”

पूर्व कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल विवादों के बीच समाप्त होने के मद्देनजर जब शास्त्री से कोच के समक्ष आने वाली चुनौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “मैं चुनौतियां पसंद करता हूं। मैं भारतीय टीम के साथ किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं। जब आपसे खराब मौसम में बल्लेबाजी करने को कहा जाता है तो यह चुनौती होती है।”

Advertisment
Advertisment

शास्त्री ने कहा, “मैं चुनौतियों का आदी हूं।”  रैना से लेकर सर जडेजा तक सभी ने राहुल द्रविड़ और जहीर खान के कोच बनने पर जताई बेहद खुशी

शास्त्री के साथ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों (टेस्ट) के लिए टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है।

शास्त्री पिछली बार भी कोच बनने की दौड़ में शामिल थे, लेकिन कुंबले से मात खा गए थे। उस समय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली के साथ शास्त्री के विवाद ने काफी तूल पकड़ा था।

गांगुली से अपने रिश्तों पर शास्त्री ने कहा, “हम दोनों पूर्व कप्तान हैं। बहसें होती हैं, लेकिन हम एकदूसरे का सम्मान करते हैं।”  जिम्बावे से मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने कहा कुछ ऐसा आ गयी धोनी की याद