Posted inक्रिकेट, एडिटर च्वाइस

युवराज सिंह की हैदराबाद नहीं बल्कि इस साल ये टीम है आईपीएल में सिक्सर किंग

युवराज सिंह की हैदराबाद नहीं बल्कि इस साल ये टीम है आईपीएल में सिक्सर किंग 1

इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में छक्के-चौकों से मैदान पर खूब धूम-धड़ाका होता है, बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, अबतक खेले गए 30 मुकाबलों में कुल 366 छक्के लग चुके हैं. वैसे तो पिछले साल इस सूचि में सबसे ऊपर आरसीबी थी, मगर इस बार सिक्सर किंग मुंबई इंडियंस बन गई  हैं.आइये डालते है आंकड़ों पर एक नजर.IPL: जडेजा के नए लुक का कोहली ने उड़ाया मजाक, फ़ोटो हुई वायरल…..

मुंबई इंडियंस है सिक्सर किंग: आईपीएल 10 में छक्के लगाने में सबसे आगे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हैं. मुंबई के बल्लेबाज अबतक 8 मुकाबलों में कुल 65 छक्के जड़ चुके हैं, यानि कि प्रति मैच ये टीम 8.1 छक्के लगा रही है. मुंबई इंडियंस छक्कों से ही कुल 390 रन बना चुकी है. मुंबई इंडिंस के लिए सबसे ज्यादा 16 छक्के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा ने लगाए हैं, यही नहीं नीतीश राणा अबतक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब दूसरे नंबर पर: छक्के लगाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब दूसरे नंबर पर है. पंजाब के बल्लेबाज अबतक कुल 52 छक्के लगा चुके हैं. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा छक्के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए हैं. जो अबतक कुल 15 छक्के जड़ चुके हैं, हाशिम आमला के बल्ले से 12 और मनन वोहरा ने कुल 8 छक्के लगाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे नंबर पर: डिवीलियर्स विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है. बैंगलोर ने अबतक कुल 46 छक्के लगाए हैं. बैंगलोर के लिए डीविलियर्स ने 12 और क्रिस गेल ने 11 छक्के जड़े हैं. केदार जाधव ने भी 8 छक्के जमाए हैं.

गुजरात लायंस चौथे नंबर पर: छक्के लगाने में गुजरात लायंस की टीम चौथे नंबर पर है. टीम के बल्लेबाजों ने कुल 45 छक्के लगाए हैं. ब्रैंडन मैक्कलम कुल 16 छक्के लगा चुके हैं. जबकि एरन फिंच ने 8 और कप्तान सुरेश रैना के बल्ले से 7 छक्के निकले हैं.

पुणे-केकेआर 5वें नंबर पर: छक्के लगाने की बात करें तो पुणे सुपरजायंट और कोलकाता नाइट राइ़डर्स संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर हैं दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने 44-44 छक्के लगाए हैं. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा छक्के रॉबिन उथप्पा(13) ने लगाए हैं, जबकि पुणे सुपरजायंट के लिए सबसे ज्यादा छक्के (8) राहुल त्रिपाठी ने जड़े हैं.IPL10: कल रात केकेआर के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले सुरेश रैना ने बढ़ाया गेल के सबसे रिकॉर्ड की तरह बड़ा कदम

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद छठे नंबर पर: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही हो लेकिन छक्के लगाने की अगर बात करें तो वो काफी नीचे छठे नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में कुल 38 छक्के जड़े हैं जिसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान डेविड वॉर्नर का है जिनके बल्ले से कुल 10 छक्के लग चुके हैं.

फिसड्डी है दिल्ली डेयरडेविल्स: छक्के लगाने की अगर बात करें तो दिल्ली डेयरडेविल्स सबसे पीछे है. दिल्ली के बल्लेबाजों ने कुल 32 छक्के लगाए हैं. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने कुल 10 छक्के लगाए हैं जबकि संजू सैमसन के बल्ले से 8 छक्के निकले हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul

error: Content is protected !!