टी-20 में बल्ले से मात्र 1 रन बनाकर आल आउट हुई पूरी टीम 1

क्रिकेट जगत मे हरदम कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता आया है. कभी ज्यादा रन बनाने का तो कभी कम रन बनाने का पर क्या किसी को पता है कि एक टीम ऐसी भी है जिसने सिर्फ बल्ले से 1 रन बनाए है. वो भी किसी घरेलु मैच मे नहीं बल्कि टी 20 मे. टी20 क्रिकेट का मतलब विकेट कम और रन ज्यादा बनाए जाए. हर एक बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करता है क्योंकि ये मैच 20-20 ओवर का होता है.

इन दो टीमों के बीच हुआ था टी 20 मुकाबला

टी 20

Advertisment
Advertisment

ज्यादातर टी 20 मैच मे ज्यादा रन बनाने के स्कोर बनते है. इस मैच मे पूरी की पूरी टीम सिर्फ 1 रन बनके पवेलियन लौट गई. यह मुकाबला पुरुष टीम के बीच नहीं बल्कि महिला टीम के साथ था.

किगली सिटी में क्विबुका महिला 20-20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. मंगलवार को रवांडा की महिला क्रिकेट टीम ने माली की टीम को सिर्फ छह रन पर ढेर करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

ऐसे बने इस टी 20 मैच मे रन

टी 20

माली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैरान करने वाली बात यह की इस पूरे मैच मे एक टीम ने केवल 6 रन बना कर आल आउट हो गई. इस मैच मे बल्ले से सिर्फ 1 रन बनाए गए है जो कि मारिमा समाके ने बनाए है.

Advertisment
Advertisment

रवांडा की तरफ से जोसियाने नाइरानकुण्डिनेज़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बिना कोई रन दिए तीन विकेट हासिल लिए. उनके अलावा मैरी बीमेनियमाना और मारगेरिट वुमिलिया ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए दो-दो विकेट चटकाए.

इस प्रदर्शन के बाद माली की टीम ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे कम स्कोर का अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 2019 में यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

आईसीसी का क्या है कहना

टी 20

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिछले साल ही घोषणा की थी कि सभी सदस्य देशों के बीच खेले जाने वाले टी20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय का दर्ज़ा दिया जाएगा और इसी वजह से आए दिन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता ही रहता है. अब 6 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बन गया. यह तो अच्छा हुआ की यह रिकॉर्ड महिला क्रिकेट टीम ने बनाया है. इनकी जगह पुरुष क्रिकेट टीम होती तो आज सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ जाती.