आईपीएल की वजह से इस टीम का भारत दौरा हो सकता है रद्द 1

भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल का 12वां सत्र 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसके खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम को विश्‍व कप 2019 खेलने के लिए इंग्‍लैंड के  जाना होगा. भारतीय टीम के बेहद टाइट शेड्यूल के चलते मार्च में जिम्‍बाब्‍वे टीम का भारत दौरा अधर में अटक गया है.

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया भारत आएगी 

आईपीएल की वजह से इस टीम का भारत दौरा हो सकता है रद्द 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम इस वक्‍त ऑस्‍ट्र‍ेलिया के दौरे पर है. इस सीरीज के तुरंत बाद टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड जाएगी, जहां पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. फरवरी के अंत में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी. ऑस्‍ट्रेलिया का भारत दौरा 13 मार्च को खत्‍म होगा.

23 मार्च से आईपीएल 2019 की होगी शुरुआत 

आईपीएल की वजह से इस टीम का भारत दौरा हो सकता है रद्द 3

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्‍म होने के 10 दिन बार 23 मार्च से आईपीएल 2019 शुरू होगा. इस बीच 10 दिन के समय में जिम्‍बाब्‍वे और भारत के बीच टूर्नामेंट होने की संभावना कम नजर आ रही है. बता दें, आमतौर पर आईपीएल हर साल अप्रैल-मई के महीने में खेला जाता है. लेकिन भारत में चुनाव और विश्‍व कप 2019 को देखते हुए आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. जिम्‍बाब्‍वे का भारत में एक टेस्‍ट और तीन वनडे मैच खेलने थे. ऐसे में इस सीरीज को टाले जाने की संभावना जताई जा रही है.

माना जा रहा है कि भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच टेस्‍ट की जगह एक टी-20 मैच कराया जा सकता है

आईपीएल की वजह से इस टीम का भारत दौरा हो सकता है रद्द 4

Advertisment
Advertisment

ईएसपीएल क्रिकइनफो की खबर के मुताबिक जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्‍टर गिवमोर मकोनी बीसीसीआई अधिकारियों से मिलने वाले हैं. इस मीटिंग के दौरान सीरीज की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा. माना जा रहा है कि भारत और जिम्‍बाब्‍वे के बीच टेस्‍ट की जगह एक टी-20 मैच कराया जा सकता है.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।