इस बार आईपीएल में हुए कुछ खास बदलाव, इस तकनीक के जरिए घर बैठे मिलेगा स्टेडियम वाला फील 1

दुनिया की सबे बड़ी टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में अभी कुछ दिन भी बाकी हैं। जैसा कि आपकों बता दै कि दुनिया की सबसे धनी लीग अपने हर संस्करण में कुछ ना कुछ बदलाव जरूर करती हैं। इस बार भी आईपीएल में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।

आईपीएल के हर सीजन में होने वाले कुछ बदलाव इस लीग को और रोमांचक बना देती है। आईपीएल का 11 वां सीजन भी क्रिकेट फैंस के लिए कुछ खास बदलाव लेकर आया है। इस बार आईपीएल में कुछ नए रूल्स लागू होंगे। आइए जानें नए आईपीएल रूल्स के बारे में…

Advertisment
Advertisment

फुटबॉल के तर्ज पर लागू होगा नियम

इस बार आईपीएल में हुए कुछ खास बदलाव, इस तकनीक के जरिए घर बैठे मिलेगा स्टेडियम वाला फील 2

इंडियन प्रीमियर लीग अपने दूसरे दशक के पहले साल में कई अहम बदलाव करने जा रहा है। इनमें से एक है।  फुटबॉल के तर्ज पर खिलाड़ियों के अदला-बदली का नियम। जी हां आप सही सुन रहे हैं। इस बार आईपीएल में 26 वें मैच के बाद विदेशी और अनकैप्ड खिलाड़ी दूसरी टीम में जा सकते हैं। इस तरह का नियम अभी तक केवल फुटबॉल में लागू था। क्रिकेट में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में इसे शामिल किया गया है।

भारतीय खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा नियम

Advertisment
Advertisment

इस बार आईपीएल में हुए कुछ खास बदलाव, इस तकनीक के जरिए घर बैठे मिलेगा स्टेडियम वाला फील 3

नए नियम के मुताबिक वो विदेशी खिलाड़ी जो दो से कम मैच आईपीएल में खेले हैं वो एक टीम से दूसरी टीम में जा सकते हैं। नियम के तहत अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी अदला-बदली की जा सकती है। लेकिन यह नियम भारतीय खिलाड़ियों के लिए नहीं है।

यूडीआरएस का इस्तेमाल

आईपीएल के 11 वें सीजन में यूडीआरएस का भी इस्तेमाल किया जाएगा।  इस नियम के तहत प्रत्येक टीम को एक इनिंग में एक यूडीआएस का मौका मिलेगा। थर्ड अंपायर बॉल ट्रैकिंग और अल्ट्रा एज तकनीक के जरिए अपना फैसला सुनाएगा।

ड्रेस कोड में बदलाव

विराट कोहली

इस बार आईपीएल में सभी टीमों के पास अपनी अलग-अलग दो जर्सी होंगी। हालांकि इनके पहने को लेकर नया नियम बनाया गया है। सभी टीमें 14 मैच खेलेंगी। जिनमें से सात मैच होम ग्राउंड और सात मैच विरोधी टीमों के ग्राउंड में खेलेंगी। टीम अपनी पहली जर्सी को होम ग्राउंड में होने वाले सात मैचों में पहनेगी और दूसरी जर्सी विरोधी टीम के ग्राउंड में पहनेगी।

वर्चुअल रियलिटी क्रिकेट का मजा

इस बार आईपीएल में हुए कुछ खास बदलाव, इस तकनीक के जरिए घर बैठे मिलेगा स्टेडियम वाला फील 4

इस बार के आईपीएल में होने वाले बदलाव में वर्चुअल रियलिटी क्रिकेट भी शामिल है। वीआर टेक्नोलॉजी का प्रयोग पहली बार आईपीएल में होने जा रहा है।  इस तकनीक के तहत दर्शक घर बैठे ही स्टेडिमय वाला फील ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें हॉटस्टार पर जाकर वीआर बॉक्स को ऑन करना होगा।