इंग्लैंड के एक क्लब ने स्थापित किया क्रिकेट के मैदान में ये अनोखा और नायाब रिकॉर्ड, गिनीज बुक में हुए शामिल 1

क्रिकेट के मैदान में आए दिन हर मैच के साथ कोई ना कोई रिकॉर्ड स्थापित होता है। वैसे ये तो कहा ही जाता है कि रिकॉर्ड्स तो टूटने के लिए ही बनते हैं लेकिन कोई ना कोई अजीब रिकॉर्ड बन जाता है जिसके बारे में सोचा भी नहीं जाता है। रिकॉर्ड तो किसी भी क्षेत्र में बनते हैं और टूटते रहते हैं कुछ इसी तरह का रिकॉर्ड इंग्लैंड के लीड्स के मैदान में बना है।

इंग्लैंड के एक क्लब ने स्थापित किया क्रिकेट के मैदान में ये अनोखा और नायाब रिकॉर्ड, गिनीज बुक में हुए शामिल 2

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के मैदान में स्थापित हुआ ये नायाब रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लीड्स में रोडली क्रिकेट क्लब ने एक बड़ा ही अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया है। लीड्य के मैदान में रोडली क्रिकेट क्वब ने एक दिन में सबसे ज्यादा गेंदबाजी ओवर करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस अनोखे रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए  बल्लेबाजों ने पूरे दिन के साथ ही पूरी रात बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने जबरदस्त योग्यता का प्रदर्शन करते हुए एक दिन यानि दिन के 24 घंटो में 2 हजार ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया। वैसे इनका लक्ष्य तो 1800 ओवर फेंकने का था, लेकिन 2 हजार ओवर दिन में फेंकने के साथ ही नया रिकॉर्ड स्थापित किया।

इंग्लैंड के एक क्लब ने स्थापित किया क्रिकेट के मैदान में ये अनोखा और नायाब रिकॉर्ड, गिनीज बुक में हुए शामिल 3

एक दिन में सबसे ज्यादा ओवर करने का बना रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

रिकॉर्ड पर कड़ी निगरानी रखने वाले एलेक्स रिडल ने इस रिकॉर्ड को लेकर उल्लेख किया कि ये टीम पहले से ही दो हजार ओवर फेंकने के साथ ही विश्व रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया है। रोडली जूनियर टीम ने इस तरह से अब एक दिन में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। साथ ही ये रिकॉर्ड अब आधिकारीक रूप से भी जारी हो गया है।

इंग्लैंड के एक क्लब ने स्थापित किया क्रिकेट के मैदान में ये अनोखा और नायाब रिकॉर्ड, गिनीज बुक में हुए शामिल 4

पहले से ही सोच लिया था इस विश्व रिकॉर्ड के बारे में 

इस रिकॉर्ड को लेकर एलेक्स रिडल ने कहा कि “हमने पागलों की तरह पूरी रात गेंदबाजी की और हमनें 2000 ओवर पूरे करने के साथ ही पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। मैंने जब यहां के समय अनुसार 6.50 बजे 2 हजारवां ओवर डाला इसके बाद मैं जाकर सोफे पर सो गया। फिर मैं एक से डेढ़ घंटे तक सोफे पर सोये रहा मैं वास्तव में बहुत-बहुत खुश हूं, लेकिन साथ ही मैं बहुत ही थक गया हूं।  हम चुनौती पसंद करते हैं। पिछले साल के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के बारे में हमनें पहले ही सोच लिया था कि हम इस साल शार्ष पर किस तरह से आ सकते हैं। इसके लिए जवाब स्पष्ट था कि बड़ा और बेहतर करके ही।”

इंग्लैंड के एक क्लब ने स्थापित किया क्रिकेट के मैदान में ये अनोखा और नायाब रिकॉर्ड, गिनीज बुक में हुए शामिल 5