ICC T20WC- पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने पाक टीम को बतायी रोहित-विराट को आउट करने की योजना 1

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में हर किसी को इस समय सिर्फ और सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है। क्रिकेट जगत की दो सबसे चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान करीब 2 साल के बाद आपस में भिड़ने जा रही हैं। जिसे लेकर हर किसी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

पूर्व पाक दिग्गज ने विराट-रोहित को आउट करने की बताई योजना

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं। लेकिन भारतीय टीम के संतुलन और मजबूती को देखते हुए भारत को जीत का दावेदार माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

ICC T20WC- पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने पाक टीम को बतायी रोहित-विराट को आउट करने की योजना 2

इस हाई प्रोफाइल मैच में वैसे तो पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम के हर खिलाड़ी से सावधान रहने की योजना बना रही हैं, लेकिन उनके लिए भारत के दो बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा से सबसे ज्यादा खतरा हो सकता है। जिसे खुद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज भी मानते हैं।

रोहित शर्मा को आउट स्विंग से किया जा सकता है आउट- मुश्ताक

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दो सबसे प्रमुख हथियार हैं, ऐसे में पाकिस्तान की टीम इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों से किसी तरह से पार माना चाहेगी और इसके लिए एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने रोहित-कोहली को आउट करने की योजना बताई।

ICC T20WC- पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने पाक टीम को बतायी रोहित-विराट को आउट करने की योजना 3

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात कि जिसमें उन्होंने कहा कि “रोहित अपना समय लेते हैं और काफी होशियार हैं। मुझे लगता है कि एक इनस्विंग गेंदबाज पारी की शुरुआत में उनके खिलाफ प्रभावी साबित हो सकता है। ये उनके लिए थोड़ी परेशानी पैदा करता है। इसके अलावा, बाउंसर भी धीमी विकेटों पर काम कर सकते हैं, अगर आप फील्डिंग को अच्छी तरह से सेट करते हैं तो..।”

कोहली के लिए उनके अनुसार बिछाए जाल

वहीं आगे मुश्ताक अहमद ने विराट कोहली को आउट करने को लेकर कहा कि “विराट कोहली के लिए मेरा मानना ​​है कि आपको उनके हिसाब से फील्डिंग सेट करने के साथ खेलना होगा। ये सफेद गेंद वाला क्रिकेट है, इसलिए आपके पास ज्यादा स्विंग नहीं होगी।”

ICC T20WC- पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने पाक टीम को बतायी रोहित-विराट को आउट करने की योजना 4

“अहम ये होगा कि वो फील्डिंग को चुस्त-दुरुस्त रखते हुए पहले 10-15 रन ही बनाने दें। उस स्थिति में वो फील्डरों पर प्रहार करने की कोशिश करेंगे और इससे मौके बन सकते हैं।”