IPL 2018:गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयर डेविल्स पर लगाये गंभीर आरोप, छोड़ सकते है दिल्ली का साथ 1

आईपीएल में गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम में शामिल नही किया गया था. जिस पर काफी ज्यादा विवाद उठा था. पहले खबर आई थी कि गौती ने खुद ही टीम से खुद को बाहर किया है. वही हाल में ही एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साफ़ किया है कि उन्होंने खुद को टीम से बाहर नही किया था. इस दौरान उन्होने कई ख़ास बातें भी कही.

मैंने खुद को बाहर नही किया है 

Advertisment
Advertisment

IPL 2018:गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयर डेविल्स पर लगाये गंभीर आरोप, छोड़ सकते है दिल्ली का साथ 2

दिल्ली की टीम से खुद को बाहर रखने के सवाल पर गौती ने कहा कि

“मैंने सिर्फ कप्तानी से खुद को दूर किया था. ये फैसला टीम मैनजेमेंट का था कि मैं टीम में शामिल न हूँ. अगर मुझे टीम में शामिल न होना होता तो मैं घर वापस आ जाता. मेरा टीम के साथ डगआउट में भी बैठने का हक न होता. मैंने हमेशा सारे अभ्यास सत्र के दौरान हिस्सा लिया. ऐसे में गलत है कि मैंने ही खुद को टीम से दूर किया था. आप इस बारे में टीम के किसी भी खिलाड़ी या सीईओ से पूछ सकते है.”

पोंटिंग ने आईपीएल से बाहर होने के बाद कही थी ये बात 

IPL 2018 : दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने बताया गंभीर के कप्तानी छोड़ने के फैसले को साहसिक

Advertisment
Advertisment

गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के प्रदर्शन के प्रभावित होने के बारे में पोंटिंग ने कहा,

“गौतम के कप्तानी छोड़ने से मुझे नहीं लगता कि टीम के प्रदर्शन पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ा. मैं यह कह सकता हूं कि मेरे साथ-साथ कई खिलाड़ियों को हैरानी हुई. कप्तानी छोड़ना एक हिम्मत वाला फैसला था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उन्होंने जो किया है वह टीम की भलाई सोच कर किया. यह एक इंसान के रूप में उनके व्यक्तित्व के बारे में कई चीजें दर्शाता है. उनके कप्तानी छोड़ने के साथ-साथ टीम के अंतिम एकादश से हटने के फैसले से पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका मिला.”