रोहित शर्मा की धुआंधार पारी देखकर दीवानी हुई ऑस्ट्रेलिया की यह महिला क्रिकेटर दिखाया रोहित के लिए अपना प्यार 1

कल यानि 22 दिसंबर को भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के मध्य टी 20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को एकतरफा 88 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान के सीमित समय के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जबरदस्त तूफानी शतक जड़ सबको हिला दिया है।

जी हाँ, इस मैच में रोहित शर्मा यह रिकॉर्ड नही बना दिया है कि भारत की तरफ से सबसे तेज टी 20 शतक और साथ विश्व में सबसे तेज शतक लगाने डेविड मिलर की भी बराबरी कर दी है। याद दिला दें कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों पर ही शतक लगा दिया।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच आपको याद दिला दें कि टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था जिन्होंने भी 35 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा किया था। रोहित शर्मा ने इस मैच में कुल 43 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली, जिसमें इन्होंने 12 चौके और 10 गगनचुम्बी छक्के लगाए है।

रोहित शर्मा की धुआंधार पारी देखकर दीवानी हुई ऑस्ट्रेलिया की यह महिला क्रिकेटर दिखाया रोहित के लिए अपना प्यार 2
(Photo Source: BCCI)

इसी बीच आपको बता दें कि जैसे ही रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई शुरू की और अपना शतक पूरा किया तो ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ी मेगन स्कट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच को देख रही ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर स्क्ट ने कहा है कि पिछले कुछ वीक से उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी कभी भी नहीं देखि है।

इसी बीच इन्होंने आगे कहा कि ‘रोहित शर्मा फिलहाल बहुत अच्छी और शानदार फॉर्म में हैं। बीते दिनों में ही इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे में तीसरा दोहरा शतक लगाया था और ट्वेंटी – ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे तेज शतक की भी बराबरी कर दी है।’

भारतीय टीम की कप्‍तानी

Advertisment
Advertisment

इसी बीच आपको बता दें कि मेगन स्कट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर रोहित शर्मा की बैटिंग से रिलेटेड पर एक ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘पृथ्वी पर यह क्या हो रहा है। टीम का रिकॉर्ड स्कोर यहां टूट जाएगां!?’

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए टी 20 सीरीज में भी भारत ने श्रीलंका की टीम को 93 रनों से हराया था और अब इंदौर में लगातार दूसरे मुकाबले में भारत ने लंका को 88 रनों से धूल चटा दी है। इसी के साथ अब भारतीय टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना दी है ।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।