विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग के बचे हुए मैच खेलने से किया साफ इंकार 1

विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के शुरू होने में अब बहुत कम वक्त ही रह गया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले इस विश्व कप में शामिल सभी 10 टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटने जा रही है जो किसी तरह से खिताब को अपने नाम करने की कोशिश करेंगी।

विश्व कप के लिए सभी खिलाड़ी जुटे हैं तैयारी में

वैसे तो विश्व कप में किसी एक टीम को प्रबल दावेदार के रूप में मानना जल्दबाजी होगी क्योंकि यहां एक दो नहीं बल्कि कई टीमों ने दावेदार के रूप में अपने आपको स्थापित करने की कोशिश की है।

Advertisment
Advertisment

विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग के बचे हुए मैच खेलने से किया साफ इंकार 2

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए टीमों के साथ ही उनके खिलाड़ी भी किसी भी तरह से अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं ऐसे में हर खिलाड़ी विश्व कप के लिए मुस्तैदी दिखा रहा है।

हाशिम अमला ने विश्व कप के कारण सीएसी टी20 से वापस लिया नाम

इनमें से एक हैं दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला। हाशिम अमला की नजरें भी इन दिनों विश्व कप पर जा टिकी है जहां वो अपना अच्छा प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को फायदा पहुंचाने की चाहत रखते हैं।

हाशिम अमला 

Advertisment
Advertisment

तभी तो हाशिम अमला ने अपने ही देश में होने वाली सीएसी टी20 क्रिकेट लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है। हाशिम अमला विश्व क्रिकेट के एक बेजोड़ बल्लेबाजों में से एक है जो नहीं चाहते हैं कि विश्व कप से पहले उन्हें टी20 क्रिकेट के कारण कुछ फिटनेस संबंधी समस्या हो।

सीएसी टी20 चैलेंज में अमला का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक

हाशिम अमला सीएसी टी20 क्रिकेट चैलेंज में केप कोबराज के लिए खेल रहे हैं लेकिन अब उन्हें बचे टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। अब तक इस टी20 चैलेंज में अमला ने बहुत ही निराश किया है। जो इस लीग में खेले 7 मैचों में केवल 10 की औसत से रन बना सके हैं। जिसमें उन्होंने दो शून्य भी किए हैं।

विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग के बचे हुए मैच खेलने से किया साफ इंकार 3

इतना ही नहीं हाशिम अमला के लिए पिछला कुछ समय बहुत ही खराब गुजरा है। इस दौरान अमला लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें विश्व कप टीम में अनुभव के आधार पर ही जगह दी गई है।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।