IPL 11 में महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं दिया था एक भी मैच में मौका अब TNPL में बना रहा है 91.5 की औसत से रन 1

आज इंडियन प्रीमियर लीग के बाद हर देश में कई बड़ी-बड़ी टी-20 लीगों का आगाज हुआ है और साथ ही भारत में भी कई छोटी लीग शुरू हुई है। इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय अब तक तो तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) हुई है और इसमें खिलाड़ी प्रदर्शन भी बहुत अच्छा कर रहे है। इस प्रकार इनमें से कई खिलाड़ी अगले आईपीएल में भारी रकम में बिक सकते है।

IPL 11 में महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं दिया था एक भी मैच में मौका अब TNPL में बना रहा है 91.5 की औसत से रन 2

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हो कि तमिलनाडु के कोइम्बतुर शहर के 22 वर्षीय एन जगदीसन जो इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। इन्हें आईपीएल के 11वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 20 लाख में खरीदा था लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया था। लेकिन अगले साल आईपीएल में ये करोड़ों में बिक सकते है।

IPL 11 में महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं दिया था एक भी मैच में मौका अब TNPL में बना रहा है 91.5 की औसत से रन 3

91.5 की औसत से बना रहे है 2018 टीएनपीएल सीजन जगदीसन रन

22 वर्षीय एन जगदीसन जिन्हें इस बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में डिंडीगुल ड्रैगन्स में खेलने का मौका मिला है। टीम की कप्तानी कुछ मैचों में भारत टीम के टेस्ट क्रिकेट के सबसे स्पिन गेंदबाजों में से एक अश्विन कर रहे थे लेकिन अब कप्तानी का जिम्मा भी इनके ऊपर आ गया है।

Advertisment
Advertisment

IPL 11 में महेंद्र सिंह धोनी ने नहीं दिया था एक भी मैच में मौका अब TNPL में बना रहा है 91.5 की औसत से रन 4

अब तक इन्होंने इस सीजन में कुल चार मैचों में 183 रन बनाये है जिसमें 91.5 बल्लेबाजी औसत रही है जो कि वाकई बहुत ज्यादा है। साथ ही इन चार मैचों में दो अर्द्धशतक बना चुके है। अपनी बल्लेबाजी इनके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी।

अगले साल आईपीएल में बिक सकते है भारी रकम से

इसी बीच आपको बता दें कि इन्हें आईपीएल के 11वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने महज 20 लाख में खरीदा था लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया था। लेकिन अगले साल आईपीएल में ये करोड़ों में बिक सकते है। कई खिलाड़ी पहले भी यहाँ अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल तक पहुंचे है और उसके बाद भारतीय टीम में जगह भी बनाई है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।