हार्दिक पंड्या के सबसे तेज छक्को का रिकॉर्ड तोड़ने आया यह खिलाड़ी हर 13 रन के बाद लगा देता है एक छक्का 1

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पण्डया ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन के दम पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में बेहद जल्द ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया है।

हाल ही में खेली गयी आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पण्ड्या ने गदर मचाते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र चार पारियों में 12 छक्के जड़ दिए। इस तरह उनके द्वारा खेली गयी कुल 19 पारियों में 30 छक्के हो गए। पर अब उनके इस रिकाॅर्ड को एक बल्लेबाज चुनौती देना आ गया है।

Advertisment
Advertisment

पण्ड्या के सिक्स रिकाॅर्ड को तोड़ने आ चुका यह बल्लेबाज

हार्दिक पंड्या के सबसे तेज छक्को का रिकॉर्ड तोड़ने आया यह खिलाड़ी हर 13 रन के बाद लगा देता है एक छक्का 2

गौरतलब है कि, पण्ड्या द्वारा महज 19 पारियां खेलकर लगाए गए 30 छक्के के बाद यह आशा जताई जा रही है कि वह आने वाले समय में न्यूजीलैण्ड के कोर एंडरसन के नाम 33 पारियों 50 छक्के लगाने का रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।

लेकिन अब पण्ड्या द्वारा बनाए गए इस असाधारण रिकाॅर्ड को मात देने के लिए अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक बल्लेबाज आ चुका है। हम बात कर रहें आॅस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोनिस की।

Advertisment
Advertisment

स्टोनिस द्वारा खेली गयी अभी तक कुल 8 एकदिवसीय पारियों में 345 रन बना चुके है इस दौरान उन्होंने 18 गगनचुम्बी छक्के जड़ चुके हैॆं, मतलब हर 13 रन के बाद वो एक छक्का जड़ देते है। अगर उनके छक्के लगाने के गति को देखा जाए तो वह आने वाले समय में पण्ड्या के छ्क्के लगाने के रिकाॅर्ड को चुनौती दे सकते हैं।

डेब्यू मैच में रहा कुछ ऐसा प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या के सबसे तेज छक्को का रिकॉर्ड तोड़ने आया यह खिलाड़ी हर 13 रन के बाद लगा देता है एक छक्का 3

आॅस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टोनिस ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी,हालांकि इसमें वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और महज चार रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें आॅस्ट्रेलिया टीम में वापसी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा और करीब दो साल बाद न्यूजीलैण्ड के खिलाफ आॅकलैंड में खेलते हुए नजर आए।

किवी टीम के खिलाफ मचाया जमकर धमाल

हार्दिक पंड्या के सबसे तेज छक्को का रिकॉर्ड तोड़ने आया यह खिलाड़ी हर 13 रन के बाद लगा देता है एक छक्का 4

हालांकि लम्बे समय बाद वापसी करने वाले इस कंगारु बल्लेबाज ने अपन बल्लेबाजी में जबरदस्त तरीके से सुधार कर सबको हैरानी में डाल दिया।

किवी टीम के खिलाफ खेले गए वनड मैच में स्टोनिस ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया और इस दौरान उन्होंने 117 गेंद पर 146 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल दी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाये। इस मैच में उन्होंने किवी गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 छ्क्के लगा दिया और यह जता दिया कि आने वाले समय में वे हार्दिक पण्ड्या के रिकाॅर्ड को चुनौती दे सकते हैं।