भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद भी श्रीलंका के कप्तान थिरासा परेरा ने बोले बड़े बोल 1
Former Sri Lanka fast bowler and current bowling coach Chaminda Vaas (L) speaks to Thisara Perera during a training session at the Bellerive Oval ground ahead of the 2015 Cricket World Cup Pool A match between Scotland and Sri Lanka in Hobart on March 10, 2015. AFP PHOTO / INDRANIL MUKHERJEE -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE-- (Photo credit should read INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images)

श्रीलंकाई टीम पिछले कुछ एक महीनें से भारत के दौरे पर हैं। श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। श्रीलंकाई टीम को बुधवार से भारत के दौरे पर अंतिम सीरीज टी-20 सीरीज की शुरूआत करनी है। श्रीलंका के लिए ये भारत का दौरा निराशा लेकर ही आया और पहले तो टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पहला वनडे मैच जीतने के बीद भी तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवानी पड़ी।

भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद भी श्रीलंका के कप्तान थिरासा परेरा ने बोले बड़े बोल 2

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई टीम के लिए भारत का दौरा रहा नाकामी भरा

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान को बदलने का फैसला किया और ऑलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा को टीम की कमान सौंपी गई वहीं उपुल थरंगा को कप्तानी से हटा दिया। भले ही श्रीलंका ने वनडे सीरीज में अपने कप्तान को बदलने का फैसला किया लेकिन यहां भी उसकी किस्तम नहीं बदल सकी और वनडे सीरीज में भी नाकामी का सिलसिला जारी रहा।

भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद भी श्रीलंका के कप्तान थिरासा परेरा ने बोले बड़े बोल 3

थिसारा परेरा को टी-20 सीरीज में है अपनी टीम से उम्मीदें

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका को टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज भी हाथ से खो दी इसके बाद भी श्रीलंकाई टीम के सीमित ओवर के कप्तान थिसारा परेरा को तीन मैचों की टी-20 सीरीज जीत के साथ ही इस दौरे का सुखद अंत करने की उम्मीद है। थिसारा परेरा ने अपनी टीम पर टी-20 सीरीज जीतने का विश्वास जताया।

भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद भी श्रीलंका के कप्तान थिरासा परेरा ने बोले बड़े बोल 4

हम इस दौरे का करेंगे सुखद अंत

श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने कहा कि

वनडे सीरीज तो बहुत ही बुरी रही लेकिन हमनें पहले वनडे मैच से कुछ अच्छी चीजों को लिया। वहां पर हमें कई सकारात्म चीजें मिली।  हम उस सीरीज के नकारात्मकता को हटाने की उम्मीद करते हैं। ये एक नई सीरीज है और हमें पूरा यकिन है कि इसकी शुरू बेहतर तरीके से होगी।”

भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद भी श्रीलंका के कप्तान थिरासा परेरा ने बोले बड़े बोल 5

हमारी टीम है पूरी तरह से आत्मविश्वासी

इसके साथ ही थिसारा परेरा ने पहले टी-20 मैच से पहले आगे कहा कि

“हमारे पास कुछ अच्छी प्रतिभा हैं, डेथ बॉलर्स, पावर हिटर्स। हम हमारे कल को अच्छा बनाएंगे। मैं युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा आत्मविश्वास दे रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि वो दबाव में हैं, और वो अपना 100 फीसदी देंगे। निजी तौर पर मैं जानता हूं कि उनका माइंडसेट बेहतर है। और वो मजबूती के साथ आएंगे।”

भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद भी श्रीलंका के कप्तान थिरासा परेरा ने बोले बड़े बोल 6