रोहित शर्मा के द्वारा खेली गई तीन मैच जीताऊ पारियां जिन्हें कभी नहीं मिला महत्व 1

भारतीय टीम के बेहरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए सीमित ओवरों के हिसाब से और कप्तान के रूप में ये साल बेहद ही शानदार रहा हैं। रोहित ने इसी साल 19 वनडे मैचों के दौरान 73.57 की औसत और 100.10 की स्ट्राइक रेट पर 1030 रन अपने नाम किये हैं। जिसमें इनके 3 अर्धशतक और 5 शतक भी शामिल हैं।

इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट में भी अपनी 16 बेहतरीन परियां खेलते हुए 560 रन बनाए हैं। जिनमें इनके 3 अर्धशतक और 2 शतक भी शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

इस साल कप्तानी करते हुए भी कई सारे बेहतरीन मैच खेले हैं। इन्होंने इंडिया को निदाहस ट्रॉफी, एशिया कप और वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध टी -20 सीरीज में भी जीत दिलाई हैं।

इंडिया ने रोहित शर्मा कप्तानी में 5 वनडे मैच और 9 टी-20 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। रोहित के इस जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उनको दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। तो आइए आज हम इसी कड़ी में जानते हैं हिटमैन की तीन प्रमुख अंडररेटेड पारियों के बारें में।

भारत बनाम पाकिस्तान

रोहित शर्मा के द्वारा खेली गई तीन मैच जीताऊ पारियां जिन्हें कभी नहीं मिला महत्व 2
दक्षिण अफ्रीका हुए 2007 के दौरान पहले टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मजेदार फाइनल मैच देखने का मौका मिला।

Advertisment
Advertisment

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे उतरे भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही। जहां गंभीर एक छोर पर डटे हुए थे। वही दूसरे छोर पर लगातार विकेट पर विकेट गिरते जा रहे थे।

गंभीर के 75 रन के बाद आउट होने पर ऐसा लग रहा था मानों जैसे भारतीय टीम सिर्फ 140 रनों पर सिमट जाएगी। लेकिन रोहित शर्मा मैदान में उतरे और आखिरी दो ओवरों में उन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया। रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

जिसमें उन्होंने 2 चौके और एक छक्का भी लगाया था। इसके बाद इंडिया का स्कोर 157 पर पहुंच चुका था। पहले तो इंडिया ने ये मैच 5 रनों की जीत के साथ अपने नाम किया। दूसरा इंडिया ने पहली बार टी-20 में विश्व की ट्रॉफी अपने नाम की।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा के द्वारा खेली गई तीन मैच जीताऊ पारियां जिन्हें कभी नहीं मिला महत्व 3
भारत ,इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय सीरीज का यह दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आए भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत कुछ ज्यादा खास नहीं रही।

इस मैच के दौरान भी भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे। लेकिन बाद में रोहित शर्मा मैदान में उतरे और उन्होने सुरेश रैना के साथ मिलकर बेहतर साझेदारी निभाई।

इस मैच के दौरान रोहित ने पहली पारी के दौरान अपना शतक पूरा किया। लेकिन बाद में वो आक्रामक बल्लेबाजी पर उतर गए। लेकिन लास्ट में उन्हें मिशेल स्टार्क ने 138 रनों के साथ आउट कर दिया। जिसके बाद भारत का टोटल स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 267 रनों का था। लेकिन ये स्कोर कोई ज्यादा बड़ा नहीं था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को एक ओवर से पहले ही अपने नाम कर लिया था।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

रोहित शर्मा के द्वारा खेली गई तीन मैच जीताऊ पारियां जिन्हें कभी नहीं मिला महत्व 4
यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 303 रन का बेहतरीन स्कोर बनाया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों की शुरुवात भी काफी अच्छी हुई थी।

लेकिन बीच में शिखर धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा के ऊपर टीम को बड़े स्कोर के साथ जीत दिलाने की जिम्मेदारी आ गयी। रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी निभाई। एक बार तो मैच के बीच में लगा कि भारत ये मैच आसानी से जीत लेगा। लेकिन रोहित के 46वें ओवर में आउट होने के बाद मैच का पूरा पासा ही पलट गया।

आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए महज 11 रनों की जरुरत थी। लेकिन भारत ये 11 रन नहीं पूरे कर पाया जिसके चलते भारत इस मैच को 5 रनों के साथ हार गया। लेकिन रोहित ने इस मैच के दौरान 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।