प्लेऑफ़ से लगातार बाहर होने के बाद रविचन्द्रन अश्विन को हटा इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बना सकती है किंग्स इलेवन पंजाब 1

आईपीएल के 12 वें संस्करण के लीग मैच खत्म हो गए हैं. पहले प्ले ऑफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली. वहीं मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ के फाइनल में पहुंच गई है. इस सीजन जो चार टीम प्ले ऑफ में पहुंची है. उसमे चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स है. इस सीजन भी किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा. उनकी शुरुआत अच्छी रही लेकिन पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी वो दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

रविचन्द्रन अश्विन का किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तान के रूप में ये दूसरा सीजन था. दोनों सीजन इस खिलाड़ी की कप्तानी में टीम प्ले ऑफ नहीं पहुंच पाई.  आइए हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जो अगले सीजन इस टीम के कप्तान बन सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

3. मंदीप सिंह

प्लेऑफ़ से लगातार बाहर होने के बाद रविचन्द्रन अश्विन को हटा इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बना सकती है किंग्स इलेवन पंजाब 2

पंजाब की टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाला ये खिलाड़ी, पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करता है. इस साल रणजी में ये खिलाड़ी पंजाब का कप्तान भी था. अगर इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया तो अन्य अनुभवी खिलाड़ियों पर से प्रेशर हटेगा और वो खुल के खेलेंगे. वहीं अगर मंदीप को कप्तान बनाया गया, तो वो एक कप्तान के रूप में खुद को साबित करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित भी करेंगे.

2. करुण नायर 

प्लेऑफ़ से लगातार बाहर होने के बाद रविचन्द्रन अश्विन को हटा इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बना सकती है किंग्स इलेवन पंजाब 3

इस खिलाड़ी को पंजाब की टीम ने इस सीजन ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. इस खिलाड़ी को आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव भी प्राप्त है. मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भी ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान कर सकता है. इस खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए कप्तानी की है. वहीं इस खिलाड़ी को इंडिया ए और कर्नाटक के लिए भी कप्तानी करने का अनुभव प्राप्त है.

Advertisment
Advertisment

1. केएल राहुल 

प्लेऑफ़ से लगातार बाहर होने के बाद रविचन्द्रन अश्विन को हटा इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बना सकती है किंग्स इलेवन पंजाब 4

पंजाब के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज की अगर बात करें तो सबसे पहला नाम केएल राहुल का आता है. उन्होंने पिछले सीजन और इस सीजन पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. अभी कुछ दिन पहले इस खिलाड़ी को इंडिया ए के कप्तान के रूप में देखा गया था. बल्ले से तो ये खिलाड़ी पंजाब के लिए रन बना ही रहा है. अगर कप्तानी मिल जाए तो क्या पता अपनी कप्तानी से टीम को ट्राफी दिला दे.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.