तीन कारण क्यों ऑस्ट्रेलिया छठी बार बन सकती है विश्व कप के खिताब की विजेता 1

विश्व कप शुरू होने में अब सिर्फ 6 दिन ही रह गये है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जायेगा. इस बार कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है की पांच बार विश्व विजेता बन चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से विश्व कप का खिताब जीत सकती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस विश्व कप में काफी मजबूत नजर आ रही है.

1. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी

तीन कारण क्यों ऑस्ट्रेलिया छठी बार बन सकती है विश्व कप के खिताब की विजेता 2

Advertisment
Advertisment

पिछले 1 साल से बैन के कारण टीम से बाहर चल रहे ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अब टीम में वापसी कर रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में अच्छी लय में भी दिख रहें है. डेविड वार्नर ने इस बार के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था.

वहीँ स्टीव स्मिथ भी अच्छी पारियां खेलते हुए दिखाई दियें हैं. इन दोनों के अलावा टीम में चोट से वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क भी इस विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते है.

2.हाल में एकदिवसीय क्रिकेट में टीम का शानदार प्रदर्शन

तीन कारण क्यों ऑस्ट्रेलिया छठी बार बन सकती है विश्व कप के खिताब की विजेता 3

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2019 में एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. साल के शुरू में भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज हारने के बाद इस टीम ने जबरदस्त वापसी की और फिर भारतीय टीम को भारत में और पाकिस्तान की टीम को यूएई में जाकर हराया. इन दोनों सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

Advertisment
Advertisment

टीम के कप्तान आरोन फिंच ने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार मैचों में रन बनाए. आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी टीम में संतुलन ला रहे हैं.

3.पहले के विश्व कप में किया गया आसाधारण प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया

इस टीम ने विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 बार विश्व कप जीता है. विश्व कप से पहले ये टीम कैसा भी प्रदर्शन करें लेकिन विश्व कप में इस टीम का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है. ये टीम विश्व कप के समय एक अलग ही टीम नजर आती है. बड़े मैचों का अनुभव ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए इस विश्व कप में सबसे बड़ा हथियार बन सकती है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें