IND vs NZ, 1st Semi-Final : तीन कारण क्यों रिजर्व डे में मैच जाने से भारतीय टीम को हुआ फायदा 1

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सेमीफाइनल मैच का बचा हुआ हिस्सा खेला जायेगा. बारिश के कारण कल मैच पूरा नहीं हुआ था. आज आईसीसी ने मैच का रिजर्व डे रखा था.

न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 5 विकेट गँवा कर 211 रन बनाए थे. उनकी टीम के लिए इस मैच में केन विलियम्सन से 67 रन और रोस टेलर ने नाबाद 67 रन बनाए है. रिजर्व डे के कारण आज मैच फिर से जहाँ पर रुका था वही से खेला जायेगा. इससे भारतीय टीम को कुछ फायदा हुआ है.

Advertisment
Advertisment

1.न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा बचे हुए गेंद पर तेजी से रन बनाना

रिजर्व डे

आज भी न्यूजीलैंड की टीम अपने बचे हुए 23 गेंद खेलने के लिए बल्लेबाजी करेगी. न्यूजीलैंड टीम के लिए आज बल्लेबाजी करने रोस टेलर को 67 रन बना कर खेल रहे है. उनके साथ टॉम लाथम आयेंगे जो 3 रन बना कर खेल रहे है.

ये दोनों बल्लेबाज आज बचे हुए गेंदों पर तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे. जो उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्योंकी बचे हुए ओवर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को कडकवर्थ लुईस नियमरने है. जिन्हें पारी के शुरू में बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता.

रोस टेलर भले से 67 रन बना चुके है लेकिन आज जब वो बल्लेबाजी करने आयेंगे तो उन्हें भी शुरू में बड़े शॉट खेलने में आसानी नहीं होगी. जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम अपने कल से स्कोर में ज्यादा रन नहीं जोड़ पाएंगी.

Advertisment
Advertisment

2. डकवर्थ लुईस का नहीं होगा इस्तेमाल

IND vs NZ, 1st Semi-Final : तीन कारण क्यों रिजर्व डे में मैच जाने से भारतीय टीम को हुआ फायदा 2

भारतीय टीम को जो सबसे बड़ा फायदा मिला है रिजर्व डे का वो है  का प्रयोग ना होना. आज मेनचेस्टर में बारिश की संभावना कम जताई जा रही है जिसके कारण कहा जा रहा है की भारतीय टीम को पूरे 50 ओवर खेलने को मिलेंगे.

यदि कल भारतीय टीम को खेलने को दिया जाता तो उन्हें डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 30 ओवर में 192 रन, 25 ओवर में 172 रन और 20 ओवर में 148 रन बनाने पड़ते. ये स्कोर इस पिच पर बनाना बिलकुल भी आसान नहीं होता. लेकिन भारतीय टीम को रिजर्व डे होने का फायदा मिला है. अब भारतीय टीम के बल्लेबाज शुरू में धीमी शुरुआत कर खुद को पिच पर जमने का मौका दे सकते है.

3.तरोताजा रहेंगे भारतीय टीम के बल्लेबाज

IND vs NZ, 1st Semi-Final : तीन कारण क्यों रिजर्व डे में मैच जाने से भारतीय टीम को हुआ फायदा 3

आज जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने को आएगी तो उसके बल्लेबाज तरोताजा होकर उतरेंगे. क्योंकी कल 46 ओवर फील्डिंग करने के बाद वो उतने तरोताजा होकर बल्लेबाजी करने नहीं आ पाते.

बचे हुए ओवर फेंकने के लिए जब भारतीय गेंदबाज भी आयेंगे तो खुद को कल से बेहतर महसूस करेंगे. इसलिए रिजर्व डे होने के ये बड़ा फायदा भारतीय टीम को मिलेगा. हालाँकि ये फायदा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को नहीं मिल पायेगा.