IPL12 : दक्षिण अफ्रीकी टीम के यह तीन दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 12 में शायद ना आये नजर 1

ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल 2019 में ठीक वर्ल्ड कप से पहले खेला जायेगा। अभी तक बीसीसीआई ने न तो आईपीएल 2019 का वेन्यू तय नहीं किया हैं। और न ही किसी भी तरीके की तारीखों की घोषणा की हैं। लेकिन फ्रेंचाइजियों की तरफ से रिटेन किये गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गयी हैं।

ऐसे में सभी चीज़ों को देखते हुए बोर्ड को ये फैसला लेना होगा कि वो अपनी इस लीग में खिलाडियों को खेलने का मौका देगी या नहीं या फिर उन्हें आने वाले वर्ल्ड कप में चोट और थकन से बचने के लिए रख रही हो। वैसे इस समय सभी टीमें ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि उन बेहतरीन खिलाड़ियों को इस टूनामेंट के दौरान चोटों का सामना न करना पड़े।

Advertisment
Advertisment

तो आइए इसी कड़ी में आज नज़र डालते हैं। कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने किन -किन बेहतरीन खिलाड़यों को चोट से बचाने के लिए मैदान में नहीं उतारेगी।

क्विंटन डी कॉक

IPL12 : दक्षिण अफ्रीकी टीम के यह तीन दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 12 में शायद ना आये नजर 2
ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए लगभग सभी प्रारूपों में विकेटकीपिंग करते हैं। ये खिलाड़ी हाशिम अमला के साथ अपनी बेहतरीन पारी की शुरुआत भी करते हैं। प्रोटीयाज के लिए इस खिलाड़ी का विकेट लेने के मामले में अच्छा खासा रिकॉर्ड हैं। बता दे इस खिलाड़ी ने 94 पारी में 146 डिसमिसल किए हैं।

जिसमें इस खिलाड़ी के 139 कैच और 7 स्टंपिंग भी शामिल हैं। बता दे इससे पहले इस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ कलाई की चोट का सामना करना पड़ गया था। जिसके चलते ये सीरीज से बाहर कर दिए गए थे। 2018 आईपीएल के सीजन में इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से हिस्सा लिया था। इस मैच के दौरान इन्होने ठीक ठाक प्रदर्शन किया था।

Advertisment
Advertisment

वइसे तो इस खिलाड़ी ने अब तक के अपने करियर में बहुत कम चोटे खाई हैं। लेकिन अपनी टीम के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। जिसके चलते बोर्ड इस खिलाड़ी पर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

कगिसो रबाडा

IPL12 : दक्षिण अफ्रीकी टीम के यह तीन दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 12 में शायद ना आये नजर 3
दक्षिण अफ्रीका के इस बेहतरीन गेंदबाज ने कभी भी अपनी टीम को डेल स्टेन की कमी नहीं खलने दी। 2018 में श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच के दौरान ये खिलाड़ी 150 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बन गए थे। यह खिलाड़ी टेस्ट मैच के साथ -साथ वनडे मैच में भी टॉप पांच गेंदबाजों की सूची पर दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

इस खिलाड़ी का आईपीएल का सफर 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही शुरू हुआ था। लेकिन 2018 में अपनी कमर दर्द में चोट लगने के चलते ये खेल नहीं पाए थे। बता दे स्टेन और लुंगी एंगिडी के साथ रबाडा वर्ल्ड कप में सबसे विस्फोटक गेंदबाजों कीजोड़ी साबित होगी

फाफ डू प्लेसी

IPL12 : दक्षिण अफ्रीकी टीम के यह तीन दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 12 में शायद ना आये नजर 4
इस खिलाड़ी को 2017 में बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज में पीठ की चोट का सामना करना पड़ा था। साथ ही 2018 में इस खिलाड़ी को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उंगली में भी चोट लग गयी थी। जिसे चलते इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। अभी हाल ही में भी ये खिलाड़ी चोटिल हुए थे। जिसके बाद इन्होंने सर्जरी कराई थी। एबी डीविलियर्स के रिटायरमेंट के बाद डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।