यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम पर दर्ज हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड, 7 सालों में तीसरी बार किया ऐसा 1

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल जब भी क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने आते है तो उनके द्वारा बड़ी बेरहमी से मारे जाने वाले गगनचुम्बी छ्क्कों के सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज घुटने टेक जाते है। हालांकि इसी बीच न्यूजीलैण्ड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में उस वक्त क्रिस गेल को शर्मिन्दा उठाना पड़ा,जब वे बगैर खाता खोले आउट हो गए।

7 साल बाद गेल के साथ फिर घटी ये घटना

Advertisment
Advertisment

Image result for chris gale sad

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त चौके-छक्का जड़ने वाले मुनरों ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम न्यूजीलैण्ड का स्कोर 244 पर पहुंचा दिया,जिसके बाद मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और वालटन के बाद क्रिस गेल भी बगैर खाता खोले पवेलियन की ओर चल पड़े।

टी20 क्रिकेट में यह तीसरा मौका है,जब गेल बगैर एक भी रन बनाए आउट हुए हैं और इस तरह वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैण्ड के खिलाफ 0-2 से टी20 सीरीज में हार गयी।

पहले भी हो चुका है कुछ ऐसा

Advertisment
Advertisment

Image result for chris gale sad

गौरतलब है कि इसके पहले साल 2007 के विश्व कप में गेल बगैर खाता खोले आउट हो गए थे। ये उनके क्रिकट करियर का पहला मौका है,जब गेल किसी अर्न्तराष्ठ्रीय टी20 में शून्य पर आउट हुए थे।

Image result for chris gale sad

इसके बाद गेल साल 2010 में भी कुछ ऐसा कर गए,जब उनके सामने विपक्षी टीम साउथ अफ्रीका थी। इस मुकाबले में गेल को एलबीडब्लूय आउट किया गया था। इसके बाद आज गेल शून्य पर आउट हुए,इसका मतलब टी20 क्रिकेट में गेल 7 साल बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

 2-0 से न्यूजीलैण्ड टीम को मिली जीत

Image result for nz vs wi 2nd t20

आपको बता दे, कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए,जो कि उनके टी20 क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों मात्र 16.3 ओवर में 124 रन बनाकर सिमट गयी और इस जीत के साथ कीवी टीम ने इस मैच को 110 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करा लिया।