इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, बिना किसी गलती के वर्ल्ड कप 2023 की टीम से हो गए बाहर 1

वर्ल्ड कप 2023: भारत में इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि, वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलना है।

वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 36 दिन का समय बचा हुआ है और बहुत जल्द ही बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर सामने आई है और अब ये दो युवा खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस 20 साल के युवा खिलाड़ी को नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, बिना किसी गलती के वर्ल्ड कप 2023 की टीम से हो गए बाहर 2

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा 3 सिंतबर को हो सकती है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, अभी हाल ही में स्पोर्ट्स तक के अनुसार 20 साल के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिलेगा। तिलक वर्मा को एशिया कप की टीम में चुना गया है और बिना किसी गलती के तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है। तिलक वर्मा ने अभी तक एक भी वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं लेकिन तिलक वर्मा का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन शानदार रहा है।

इस तेज गेंदबाज को भी नहीं मिलेगी जगह

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर स्पोर्ट्स तक से ताजा अपडेट मिली है। स्पोर्ट्स तक के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड से 27 साल के युवा गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा को जगह नहीं मिलेगी। बता दें कि, प्रसिद्द कृष्णा ने चोट के चलते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन आयरलैंड के दौरे पर प्रसिद्द कृष्णा ने शानदार वापसी की और एशिया कप की टीम में जगह बनाई। लेकिन अब प्रसिद्द कृष्णा को इंडिया में होने वाले वर्ल्ड कप में की टीम में जगह नहीं मिलेगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर।

Advertisment
Advertisment

Also Read: एशिया कप से ठीक एक दिन पहले रोहित शर्मा ने किया अपने संन्यास का ऐलान, सदमे में क्रिकेट फैंस