AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बताया क्यों तीसरे टेस्ट में पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह मिचेल मार्श को दिया गया जगह 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब दोनों ही टीमों की नजरें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर लग गई है। 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के दिन शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अपने मजबूत इरादों के साथ उतरना चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया की विनिंग टीम में तीसरे मैच के लिए बदलाव

Advertisment
Advertisment

इस साल की सबसे हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज में से एक इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला जहां एडिलेड में पहला मैच भारत के नाम रहा तो पर्थ के दूसरे मैच में कंगारू टीम ने जोरदार पटलवार किया।

AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बताया क्यों तीसरे टेस्ट में पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह मिचेल मार्श को दिया गया जगह 2

इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनेजमेंट की ओर से एक बाद बड़ी ही मजेदार है कि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच 146 रनों के अंतर से जीतने के बाद भी तीसरे टेस्ट मैच के लिए बदलाव किया है।

पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम से बाहर करने पर टिम पेन ने बताया ये कारण

Advertisment
Advertisment

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मध्यक्रम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को बाहर कर मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

 

मिचेल मार्श को शामिल करने और प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपनी बात रखी है। टिम पेन ने इसको लेकर कहा कि

“ये काफी लंबी सीरीज है और गेंदबाजों पर काफी भार पड़ रहा है। मिचेल मार्श के टीम में आने से गेंदबाजों को कुछ सपोर्ट मिल जाएगा। इसके अलावा वो बैट से भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि पीटर हैंड्सकॉम्ब इस फैसले से दुखी होंगे। उन्होंने चयनकर्ताओं से बात की। कुछ एरिया ऐसे हैं जिस पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को काम करना होगा। वो टीम के साथ ही रहेंगे।”

हैंड्सकॉम्ब की सिडनी में हो सकती है वापसी

वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब की वापसी को लेकर टिम पेन ने आगे कहा कि

आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है, जहां गेंद स्पिन होती है। ऐसे में उनको वापस टीम में शामिल किया जा सकता है। स्पिन खेलने के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब शानदार बल्लेबाज हैं।”

Michelle Marsh can replace Handscomb in Melbourne Test

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।