न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, स्वदेश वापसी से पहले कोविड पॉज़िटिव हुआ ये खिलाड़ी 1

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ टिम सेफ़र्ट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस कारण वो अन्य कीवी खिलाडियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटटरों के साथ चार्टर फ्लाइट से वापस स्वेदश वापस नहीं जा पाएंगे.  आईपीएल में कोलकाता टीम की ओर से खेलने वाले सेफर्ट के दोनों पीसीआर टेस्ट में पाजिटिव पाए गए.

कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाए जाने के बाद टिम सेफ़र्ट (Tim Seifert) को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें आने वाले समय में निर्धारित समय तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. क्वारंटइन पीरियड पूरा होने के बाद ही वो अपने देश न्यूज़ीलैंड वापस जा सकेंगे. इससे पहले आइसोलेशन तोड़ने की इज़ाज़त नहीं होगी.

Advertisment
Advertisment

फ़्लाइट पकड़ने के से पहले पॉज़िटिव निकले सेफ़र्ट

टिम सेफ़र्ट

कीवी क्रिकेटरों को वापस ले जाने वाली दो चार्टर विमानों में से एक पहले ही भारत से जा चुका है तो वहीं दूसरा विमान आज रवाना होगा लेकिन टिम सेफ़र्ट कोरोना से संक्रमित होने के बाद अपने देश वापसी नहीं कर सकेंगे. इसलिए अब उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है.

अब सेफर्ट उपचार और आइसोलेशन की अवधि से गुजरने के बाद ही स्वदेश के लिए वापसी कर सकेंगे. वो 14 दिन के लिए आइशोलेशन में रहेंगे. अभी वो चेन्नई जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ी लौट चुके हैं स्वदेश वापस

न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, स्वदेश वापसी से पहले कोविड पॉज़िटिव हुआ ये खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

चेन्नई में सेफ़र्ट का इलाज निजी अस्पताल में किया जाएगा. इसी अस्पताल में आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइक हसी इलाज करा रहे हैं. वहीं  न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड व्हाइट ने कहा कि प्री डिपार्चर प्रोटोकाल से पहले सेफर्ट की 10 दिनों में सात बार टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई.

ऐसे में उन्हें विश्वास है कि फ्रेंचाइजी उनका अच्छे से देखभाल करेगी. 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड़ में टिम सेफ़र्ट को अपनी आईपीएल फ़्रेंचाइज़ी की देख रेख में भारत में ही रुकना होगा. गौरतलब है कि उनसे पहले उनके न्यूज़ीलैंड टीम के साथी खिलाड़ी पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं.

दिल्ली में सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे थे कीवी खिलाड़ीः

न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, स्वदेश वापसी से पहले कोविड पॉज़िटिव हुआ ये खिलाड़ी 3

न्यूजीलैंड के सीनियर कप्तान केन विलियमसन के साथ तीन अन्य खिलाडी शुक्रवार को मालदीव के लिए रवाना हो गए. क्योंकि वे इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर दिल्ली में रह रहे थे और वो अपने आपको वहां पर सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे थे. इसी दौरान टिम सेफ़र्ट की भी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है.

केन विलियमसन (Kane Williamson) , सीएसके के मिचेल सेंटनर, आरसीबी के काइल जेमिसन और CSK के ही फिजियो टॉमी सिमसेक चार्टर विमान से मालदीव के लिए रवाना हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि केन और न्यूजीलैंड के कुछ अन्य खिलाड़ी अपने आपको दिल्ली में सुरक्षित नहीं महसूस नहीं कर रहे थे इसी कारण उन लोगों ने मालदीव जाने का फैसला किया.