वीडियो: 84 रन बनाने वाले टिम सेफर्ट के पास भी नहीं था खलील की इस गेंद का जवाब 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आज पहला मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव यादव को मौका नहीं मिला। वहीं ऋषभ पन्त और क्रुनाल पांड्या की टीम में वापसी हुई है। इसके साथ खलील अहमद को मौका दिया गया।

न्यूजीलैंड की विस्फोटक शुरुआत

वीडियो: 84 रन बनाने वाले टिम सेफर्ट के पास भी नहीं था खलील की इस गेंद का जवाब 2

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के नियमित सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह विकेटकीपर टिम सेफर्ट को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

उन्होंने कॉलिन मुनरो के साथ मिलकर कीवी टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंद में ही 86 रन जोड़ दिए। मुनरो के आउट होने के बाद भी सेफर्ट ने तेजी से रन बनाना जारी रखा।

शतक से चूके सेफर्ट

वीडियो: 84 रन बनाने वाले टिम सेफर्ट के पास भी नहीं था खलील की इस गेंद का जवाब 3

पहला विकेट गिरने के बाद टिम सेफर्ट ने और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। केन विलियमसन ने भी उनका अच्छा साथ दिया लेकिन खलील अहमद ने सेफर्ट को आउट कर भारतीय टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।

Advertisment
Advertisment

सेफर्ट 84 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन खलील ने राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दी। गेंद आगे की तरफ थी और बल्लेबाज ने उसे लेग साइड में खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो रहे।

भारत के सामने बड़ा लक्ष्य

वीडियो: 84 रन बनाने वाले टिम सेफर्ट के पास भी नहीं था खलील की इस गेंद का जवाब 4

सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 43 गेंद में ही 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में सात चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसमें भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल जैसे नाम भी शामिल हैं।

उसकी इस पारी की वजह से भारत को बड़ा लक्ष्य मिल सकता है। भारत के पास वैसी बल्लेबाज है कि वह स्कोर का पीछा कर सकती है, लेकिन 200 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता है।

देखें वीडियो:

https://twitter.com/premchoprafan/status/1093056730454478848

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।