न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए केन विलियमसन की जगह इस खिलाड़ी को चुना कप्तान 1
CARDIFF, WALES - JUNE 09: Tim Southee (2L) of New Zealand celebrates capturing the wicket of Sabbir Rahman of Bangladesh during the ICC Champions Trophy match between New Zealand and Bangladesh at the SWALEC Stadium on June 9, 2017 in Cardiff, Wales. (Photo by Michael Steele/Getty Images)

न्यूजीलैंड की टीम ने इस विश्व कप में भी काफी शानदार  प्रदर्शन दिखाया था. इसके बाद अब न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के विरुद्ध अपनी सीरीज खेल रही है, वही दूसरी ओर श्रीलंका की टीम ने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है. विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इस टीम ने दोबारा लय पकड़ ली है. न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. अब टिम साउदी न्यूजीलैंड को टी20 मुकाबले के लिए बतौर कप्तान चुना गया है.

इस कारण से टिम साउदी को सौपी गई यह जिम्मेदारी

टिम साउदी

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान विलियमसन और तेज गेंदबाज बोल्ट दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद पूर्व नियोजित विश्राम के लिए वापिस अपने देश भेजा जाएगा, जिसमें मेजबान श्रीलंका 1-0 से आगे है.

अब 1 सितम्बर से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के विरुद्ध टी20 मुकाबला खेला जाएगा, जिसके कारण से न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने टीम का नेतृत्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को सौप दिया है, और ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर और टॉड एस्टल में तीन विशेषज्ञ स्पिनर होंगे.

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि

“एक शानदार आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्व कप 2019 अभियान के बाद, टीम अब अगले आईसीसी टूर्नामेंट, आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2020 पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसके पहले न्यूजीलैंड को नौ टी20 श्रृंखला खेलने हैं.”

इसके आगे उन्होंने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“हमारी टी 20 टीम पिछले कुछ वर्षों में काफी सुसंगत रही है और हम वास्तव में इस टीम में मौजूद शक्ति और बहुमुखी प्रतिभा से खुश हैं. केन और ट्रेंट ने हमारे हालिया विश्व कप अभियान में एक बड़ी भूमिका निभाई. अब हम टिम साउदी को आगे कप्तानी का मौका देना चाहते हैं, और इन दोनों को थोड़े दिन आराम देना चाहेंगे.”

 

टी20 श्रंखला में श्रीलंका के खिलाफ ऐसी रहेगी न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड

1 सितम्बर से शुरू होने वाले टी20 मुकाबले में टिम साउदी बतौर कप्तान इस टीम के साथ खेलने उतरेंगे. टॉड एस्टल, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, सेठ रेंस, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट बतौर विकेटकीपर रहेंगे, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर.