कमिंस इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी से सीख रहे है गेंदबाज़ी की बारीकियां 1

दिल्ली के कप्तान जहीर खान टीम के हर खिलाड़ी को निजी तौर पर क्रिकेट से जुड़ी छोटी- छोटी बातें सिखाते हैं। खेल को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी जहीर खान से खूब सीख रहे हैं। कमिंस को जहीर से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।  कप्तान के तौर पर आज अपना पहला ही मैच हारने पर स्मिथ ने खोया आपा इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के थिंक टैंक के सीनियर सदस्य टी के सेकर के मुताबिक कमिंस गेंदबाजी की बारीकियां जहीर से सीख रहे हैं। हर स्थिति में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हो रहे है। अच्छी बात यह है कि जहीर उन्हें बहुत ही प्रभावशाली ढंग से सिखा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इस मामले पर सेकर ने कहा, ”जहीर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं। इसके साथ ही वो बुध्दिमान भी हैं। कमिंस उनसे गेंदबाजी की बारीकियां सीख सकते हैं। जहीर में गेंदबाजी सिखाने की प्रभावशाली क्षमता है।”

उन्होंने आशीष नेहरा का जिक्र करते हुए कहा, ”यहां तक की नेहरा ने से भी पहले जहीर ने अच्छी गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी। इनकी गेंदबाजी का तोड़ निकलाना बहुत ही मुश्किल है। अच्छे- अच्छे बल्लेबाज परेशान हो जाते हैं। जाहिर की कलाई और अंगुलियां गेंद को इस तरह से पकड़ती हैं कि बल्लेबाज समझ ही नहीं पाता है।”

कमिंस के अलावा के नाथन कल्टर- नाइल और क्रिस मोरिस ने भी जहीर से काफी बातें सीखी  हैं। इसके बाद उन्होंने कहा, ”अगर आप जहीर की गेंदबाजी को समझेंगे तो पता चलेगा कि वो तकनीकी रूप से कितनी मजबूत गेंदबाजी करते हैं। उनके आगे किसी खिलाड़ी का टिकना काफी मुश्किल होता है।”  सौरव गांगुली ने खोले रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप होने के राज़, मैनेजमेंट को ठहराया दोषी

पिछले साल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जहीर से गेंदबाजी के गुर सीखे थे। उन्होंने उप महाद्वीपीय पिचों पर सफल गेंदबाजी का तरीका जाना था।

Advertisment
Advertisment