TNPL 2018: 5 स्टार परफ़ॉर्मर जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम 1

भारत में आईपीएल के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग सबसे बड़ा टी-20 लीग माना जाता है। इस लीग में सिर्फ तमिलनाडु के खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हैं, इसके बावजूद भी यह पूरे देश में काफी लोकप्रिय है। इसी लीग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वाशिंगटन सुन्दर ने पिछली बार आईपीएल में जगह बनाई थी और उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में भी जगह मिल गई।

इस लीग के 2018 सत्र का फाइनल मुकाबला कुछ दिन पहले ही हुआ है। इस लीग में इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी उभरे हैं, जो जल्द ही आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

5. शाहरुख़ खान

TNPL 2018: 5 स्टार परफ़ॉर्मर जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम 2

इनके नाम पर मत जाईये, यह फिल्म स्टार शाहरुख़ खान नहीं हैं। टीएनपीएल में लाइका कोवाई किंग्स टीम का हिस्सा रहे शाहरुख़ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 325 रन बनाये। उन्होंने यह रन 36 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से बनाये।

शाहरुख़ लगातार लम्बा शॉट खेलने के साथ ही टिककर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में आईपीएल नीलामी में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।

4. नारायण जगदीसन

TNPL 2018: 5 स्टार परफ़ॉर्मर जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम 3

Advertisment
Advertisment

टीएनपीएल में डिंडीगुल ड्रेगन की तरफ से खेलने वाले नारायण जगदीसन आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द ही आईपीएल में खेलने का मौका मिला सकता है।

इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 4 अर्धशतक समेत 396 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे है।

3. एस अजीत राम

TNPL 2018: 5 स्टार परफ़ॉर्मर जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम 4

कोवाई किंग्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अजीत ने अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में अलग ही छाप छोड़ी है. अतिसायराज डेविडसन अजीत ने 7 मैचों में मात्र 6 की इकॉनमी से रन देकर 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

2. अरुण कार्तिक

TNPL 2018: 5 स्टार परफ़ॉर्मर जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम 5

आईपीएल में अरुण कार्तिक का नाम कोई नया नहीं है। आईपीएल 2010 से 2013 के बीच उन्होंने 17 मैच खेले, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस टूर्नामेंट में इस बार खेले 10 मैचों में उन्होंने 78.66 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट से 472 रन बनाये हैं।

इसमें फाइनल में खेली गयी 75 रनों की जुझारू पारी भी शामिल है। वह फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी जीतने में सफल रहे। यही वजह हैं, कि एकबार फिर वह आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं।

1. अतिसायराज डेविडसन

TNPL 2018: 5 स्टार परफ़ॉर्मर जिन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में मिल सकती है बड़ी रकम 6

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के ‘मलिंगा‘ कहे जाने वाले डेविडसन ने लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पिछली आईपीएल नीलामी में ही उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें खरीददार मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

इस साल टीएनपीएल में एक बार फिर उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 13 का रहा है। वह अंतिम ओवरों अपने सटीक योर्कर से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। इसी वजह से पूरी उम्मीद की जा रही है कि अगले साल आईपीएल नीलामी में उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है।