विराट,शास्त्री और रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाडी की झलक पाने के लिए मैदान में उमड़ा दर्शकों का हुजूम 1

भारत और श्री लंका के बीच होने वाला पहले टेस्ट श्री लंका के गॉल मैदान में 26 जुलाई से खेला जायेगा। इस मैच के पहले भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हेैं। भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान श्री लंका के दर्शक भारतीय टीम की एक झलक को पाने के लिए मैदान में उमड़ पड़े थे।

विराट,शास्त्री और रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाडी की झलक पाने के लिए मैदान में उमड़ा दर्शकों का हुजूम 2

Advertisment
Advertisment

 

इन खिलाड़ियों में भारत के ओपनर बल्लेबाज और गब्बर नाम से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन  को देखने के लिए दर्शक लालायित नजर आ रहे थे। उन्हें एक विडियो में उत्साहित प्रशंसकों को अपना आटोग्रॉफ देते हुए देखा गया, जिसे बीसीसीआई द्वारा ट्वीटर के आधिकारिक अंकाउट से शेयर किया गया।

धवन को देखकर उत्साहित दर्शक-

Advertisment
Advertisment

प्रेक्टिस सेशन के बाद जब शिखर धवन दर्शक दीर्घा के पास पहुंचे, तब उनको देखकर प्रशंसकों में अलग उत्साह दिखने लगा। इसके अलावा उनके बीच में शिखर धवन से आटोग्राफ लेने की होड़ मच गयी। श्री लंका के दर्शकों ने उनसे अपने बेट पर आटोग्राफ भी लिया। साथ ही उनके साथ सेल्फी भी खिचवाई। ऐसा करते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज भी उत्साहित नजर आये। उन्होंने किसी को निराश नहीं करते हुए सबके साथ सेल्फी खिचवानें लगे।शिखर धवन के अलावा ये है वो 5 खिलाड़ी जिन्हें मिलनी चाहिए थी श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में जगह

नेट प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना-

श्री लंका में होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले भारतीय खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यह बात उनके नेट प्रैक्टिस को देखकर दिख रही थी। बीसीसीआई की आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट में शिखर धवन प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहें है। आपको बता दें, भारत को श्री लंका के दौरे पर 3 टेस्ट मैच, 5 वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेलना है। जिसमें पहला टेस्ट मैैच बुधवार, 26 जुलाई को कोलम्बो के गॉल मैैदान पर होना है।

गब्बर नाम से हैं प्रसिद्ध

विराट,शास्त्री और रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाडी की झलक पाने के लिए मैदान में उमड़ा दर्शकों का हुजूम 3

 

अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण प्रशंसको के दिलों में राज करने वाले शिखर धवन को गब्बर नाम से भी बुलाया जाता है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस में यह बात उजागर करते हुए कहा कि मेरा यह नाम दिल्ली की तरफ से खेलते हुए एक मैच के दौरान पड़ा। जब अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में उन्होंने शोले फिल्म के गब्बर के डायलॉग बोलने लगे। जिसके बाद से उनके साथी ने उन्हें हमेशा के लिए गब्बर नाम का टैग कर दिया।अभ्यास मैच में शिखर धवन के शॉट से होने से बचा बड़ा हादसा, सामने आई इस घटना की वीडियो