हसन अली एक लड़की के प्यार में इस कद्र थे पागल की खत्म हो रहा था क्रिकेट करियर फिर भाई ने किया कुछ ऐसा बदल गया पूरा खेल 1

हमने क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसे कई क्रिकेटर्स के नाम सुने हैं, जिन्होंने अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई, परिवार को छोड़ा है, लेकिन आज हम आपको ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने के लिये अपने बालो का बलिदान दिया था. यानी अपने सर के बाल मुड़वा लिए थे.

अब आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट की दुनिया में करियर बनाने के लिए बाल मुड़वाने का क्या मतलब है, तो हम आपको इसकी पूरी कहानी से अवगत करवाते हैं. यह खिलाड़ी पाकिस्तान का तेज गेंदबाज हसन अली की है. हसन अली ने बहुत कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है.

Advertisment
Advertisment

तेज़ी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हसन 

हसन अली एक लड़की के प्यार में इस कद्र थे पागल की खत्म हो रहा था क्रिकेट करियर फिर भाई ने किया कुछ ऐसा बदल गया पूरा खेल 2

हसन अली पाकिस्तान की ओर से वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अली से पहले ये रिकॉर्ड वकार यूनुस के नाम दर्ज था. हसन अली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे, भारत के खिलाफ हसन ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्राफी दिलाने में अहम योगदान दिया था.

रहमान ने दिया हर मोड़ पर साथ 

Advertisment
Advertisment

हसन अली एक लड़की के प्यार में इस कद्र थे पागल की खत्म हो रहा था क्रिकेट करियर फिर भाई ने किया कुछ ऐसा बदल गया पूरा खेल 3

हसन बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखते थे और घरवाले भी उनका सपोर्ट करते थे। उनका सबसे ज्यादा सपोर्ट उनके बड़े भाई अता उर रहमान ने किया. उन्होंने हसन को इस मुकाम तक पहुँचाने के लिए काफी मेहनत की थी. रहमान को हसन पर भरोसा था कि वह एक कामयाब तेज गेंदबाज बनेंगे जिसकी वजह से उन्होंने हर मोड़ पर उनका साथ दिया.

रहमान ने तैयार की स्पेशल पिच 

हसन अली एक लड़की के प्यार में इस कद्र थे पागल की खत्म हो रहा था क्रिकेट करियर फिर भाई ने किया कुछ ऐसा बदल गया पूरा खेल 4

हसन को बेहतरीन खिलाड़ी बनाने के लिए रहमान ने एक स्पेशल पिच तैयार किया, जहां पास ही एक कमरा भी बनवाया. इसी के साथ उन्होंने पास ही एक जिम का भी इंतजाम किया. रहमान चाहते थे कि उनके भाई के रास्ते में किसी तरह की परेशानियां ना आए.

हसन बचपन से ही काफी शरारती थे. स्कूल के दौरान हसन एक लड़की का बेसब्री से इंतजार किया करते थे, उन्होंने अपना हेयर स्टाइल भी काफी स्टाइलिश रखा हुआ था.

कुछ दिनों तक तो रहमान ने उनकी इस हरकत को नजरअंदाज किया, लेकिन मामला आगे बढ़ता देख उन्होंने उनका सिर मुंडवा दिया. इसके बाद हसन को कोच के रूप में अंसार जफर उर्फ बाबाजी मिले. बाबाजी ने इसके बाद हसन को सही रास्ते पर लाने का काम किया. हसन के बड़े भाई उर रहमान भी एक क्रिकेटर है और घरेलू लेवल पर टीम के लिए बल्लेबाजी करते रहे हैं.