BCCI

बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की घोषणा कर दी है. जिसमें भारत जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. इस बात की जानकारी खुद सौरव गांगुली ने ‘पीटीआई’ से बातचीत के दौरान दी जहां उन्होनें बताया कि इस दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे.

दरअसल, विराट और रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड जाऐंगे फिर इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा लेकिन इस दौरान टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा ? इस आर्टिकल में हम इसी सिलसिले पर बात करते हुए जानेंगे कि बीसीसीआई (BCCI) के पास कप्तान के तौर पर कौन-कौन से विकल्प मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे पर टीम में नज़र नहीं आएंगे सीनियर खिलाड़ी – सौरव गांगुली

BCCI

पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने श्रीलंका दौरे के लिए मैचों की  घोषणा कर दी है. इस बात की जानकारी सौरव गांगुली ने ‘पीटीआई’ को देते हुए कहा..

“जुलाई के महीने में भारत की सीनियर टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी और इस सीरीज में इंग्लैंड गए खिलाड़ियों नहीं खेलते नजर आएंगे जिसके चलते युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को श्रीलंका भेजा जाएगा.

रोहित-विराट नहीं तो कौन होगा श्रीलंका दौरे पर भारत का कप्तान, सौरव गांगुल ने दी बड़ी जानकारी 1

यानी श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज प्लेयर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को अपना दमखम दिखाने का मौका मिल सकता है. वहीं, टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं”

बहरहाल, अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए भारत के स्क्वॉड की घोषणा नही की है, लेकिन सौरव गांगुली ने इतना जरूर स्पष्ट कर दिया है कि इस टूर पर सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा तो ऐसे में टीम इंडिया के पास कप्तानी के तीन विकल्प मौजूद हैं जिनमें से किसी एक को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.

BCCI के पास कप्तानी के ये तीन विकल्प मौजूद

रोहित-विराट नहीं तो कौन होगा श्रीलंका दौरे पर भारत का कप्तान, सौरव गांगुल ने दी बड़ी जानकारी 2

Advertisment
Advertisment

इसमें पहला नाम श्रेयस अय्यर का है जो फिलहाल अपनी सर्जरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अगर वो जुलाई तक फिट हो पाते हैं जो जरूर बीसीसीआई (BCCI) उन्हें स्क्वाड में शामिल करेगी और साथ ही श्रेयस को भारत की कमान भी सौंपी जा सकती है. वहीं दूसरा नाम पृथ्वी शॉ का है जिन्हें हम टीम इंडिया की जूनियर टीम की कप्तानी करते हुए भी देख चुके हैं.

ऐसे में अगर श्रेयस की टीम में वापसी नही हो पाती है तो बीसीसीआई (BCCI) शॉ को भी कप्तानी के विकल्प के तौर पर देख सकती है. इसमें तीसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है जो जिन्हें इंग्लैंड टूर पर मौका नही दिया गया था लेकिन अब उन्हें इस टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जा सकता है और साथ भारत के लिए वो भी एक कप्तानी विक्लप हो सकते हैं.