ब्रेकिंग न्यूज : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का चयन आज, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम 1

तमाम अटकलों के बाद आज 10 सितम्बर रविवार को भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चयन हो जायेगा. भारतीय टीम का चयन पहले शुरुआती तीन वनडे मैचों के लिए किया जायेगा व बाकि बचे दो वनडे मैच व तीन टी20 मैच के लिए भारतीय टीम का चयन बाद में किया जायेगा.

चयनकर्ता नहीं बरतना चाहेंगे कोई लापरवाही

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के चयन के बारे में बात करें तो कोई आश्चर्य भरे फैसले की उम्मीद कम ही है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ चयनकर्ता कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहेंगे और भारत की मजबूत टीम के साथ ही मैदान में उतरना चाहेंगे.

लेकिन अगले तीन महीनो में अंतराष्ट्रीय मैचों को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता टीम प्रबंधन के साथ मिलकर जरुर कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना सकते है.

भुवनेश्वर-बुमराह को मिल सकता है आराम 

ब्रेकिंग न्यूज : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का चयन आज, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम 2

Advertisment
Advertisment

चयनकर्ताओ द्वारा भुवनेश्वर कुमार या जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और इनकी जगह उमेश यादव व मोहम्मद शमी को पहले तीन मैचों में बुलाया जा सकता है.

बल्लेबाजी में फेरबदल की आशंका बेहद कम 

ब्रेकिंग न्यूज : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का चयन आज, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम 3

वही बल्लेबाजी की बात की जाये तो बल्लेबाजी लाइन अप सटीक दिखता है, जिसमें सभी शीर्ष खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पाण्डेय का चयन लगभग तय है. हार्दिक पंड्या का भी  ऑलराउंडर के रूप में चयन लगभग पक्का दिखता है.

चयन की बैठक में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद कांफ्रेंस काल के जरिये जुड़ेंगे, जो लखनऊ में दलीप ट्राफी मैच देख रहे हैं, जबकि अन्य चयनकर्ता सरनदीप सिंह और देवांग गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगे.

अश्विन पर बना हुआ है सस्पेंस

ब्रेकिंग न्यूज : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का चयन आज, इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम 4

भारतीय टीम के आज होने वाले चयन में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को काउंटी चैंपियनशिप को बीच में छोड़कर बुलाया जाए या नहीं. अश्विन इस समय इंग्लिश काउंटी में वारेस्टरशर के लिए खेल रहे हैं और उनका अनुबंध 4 मैचों का है, जिसमें से अभी तक दो ही मैच हुए है.

चयन मामलों के बारे में जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ”अगर अश्विन को दो ही मैचों में बुला लिया जाता है, तो उसके काउंटी में अनुभव हासिल करने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा. 

अगर बीसीसीआई के अधिकारी के इस बयान में गौर किया जाये, तो भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह नही मिल पायेगी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul