चैंपियंस ट्रॉफी मैच प्रीव्यू : बारिश के बीच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच तय करेगा बांग्लादेश की किस्मत 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - JUNE 09: Australia captain Steve Smith speaks with coach Darren Lehmann and David Warner during a nets session at Edgbaston on June 9, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

आज 10 जून शनिवार को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में एक बड़ा मुकाबला मेजबान इंग्लैंड व विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जायेगा. टूर्नामेंट शुरु होने से पहले दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन इंग्लैंड ने तो टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार की तरह खेला मगर ऑस्ट्रेलिया को मैदान में अपना जौहर दिखाने का मौका नहीं मिला.कुमार संगकारा ने खुद बताया कहाँ हो गयी भारतीय कप्तान विराट कोहली से गलती जो गँवाना पड़ा मैच

ऑस्ट्रेलिया के अपने ग्रुप में शुरुआती दोनों मैच बारिश के कारण धुल गए थे. इसलिए आज ऑस्ट्रेलिया को जीत ही सिर्फ सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है ,वही दूसरी तरफ इंग्लैंड हर विभाग में शानदार क्रिकेट खेल रहा है और पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चूका है. फिर भी वह अपने चिरप्रतिद्वंदी से मैच जीतने के लिए मैदान में अपनी पूरी ताकत झोक देंगे.

Advertisment
Advertisment

होगा रूट बनाम स्मिथ मुकाबला 

चैंपियंस ट्रॉफी मैच प्रीव्यू : बारिश के बीच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच तय करेगा बांग्लादेश की किस्मत 2
Photo Credit : Getty Images

आज के मैच में वर्तमान समय के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो रूट और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ देखने को मिलेंगे. दोनों की ही टीमों को दोनों से बहुत ज्यादा उम्मीदे होगी. रूट तो टूर्नामेंट में एक शतक व एक अर्द्धशतक लगा चुके है. मगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को अपनी बल्लेबाजी दिखाने का मौका नहीं मिला है. इसलिए आज वह इंग्लैंड के खिलाफ इसकी कसर निकालना चाहेंगे.

इंग्लैंड के लिए रॉय की फॉर्म चिंता का सबब 

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo
Photo Credit : Getty Images

मेजबान इंग्लैंड की टीम के लिए ओपनर जैसन राय की फॉर्म से चिंतित होगी. क्योंकि जैसन रॉय पिछली सात वनडे पारियों में 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए है. उन्होंने अपना लास्ट अर्द्धशतक भारत के खिलाफ बनाया था.

Advertisment
Advertisment

दोनों ही टीमो में विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज नाम 

चैंपियंस ट्रॉफी मैच प्रीव्यू : बारिश के बीच इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच तय करेगा बांग्लादेश की किस्मत 3
Photo Credit : Getty Images

इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमो में रूट व स्मिथ के अलावा भी कई बड़े नाम है. जिनसे दोनों ही टीमो को उम्मीदे होगी जहा ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वार्नर, फिंच, स्टार्क जैसे खिलाड़ी है वही इंग्लैंड के पास कप्तान मॉर्गन, स्टोक्स, हेल्स जैसे शानदार खिलाड़ी है. जो अपने दिन पर अपनी टीम को अकेले ही मैच जीताने का माद्दा रखते है.भारत को भले ही करना पड़ा श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना, लेकिन धोनी ने तोड़ डाला गांगुली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इंद्र देवता में फिर एक बार रहेगी नजरे 

अगर इस ग्रुप को इतना दिलचस्प बनाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह इंद्र देवता को ही जाता है और एक बार फिर इस मैच में इंद्र देवता में सबकी नजरे होंगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत जरुरी है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया टीम मैच में बारिश नहीं चाहेगी. अगर फिर भी मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा. बांग्लादेश भी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हारने की दुआए करेगी.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul