आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में बनते दिखेंगे ये बड़े रिकार्ड्स 1
source: google

क्रिकेट में खिलाड़ियों का करियर बहुत ही छोटा होता है. कुछ साल खेलकर ही खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से सन्यास ले लेता है और फिर अपने जीवन में दूसरे कार्य करता है.  मगर उन खिलाड़ियों के पास कुछ याद करने के लिए रह जाते है, तो वो होते है, उनके द्वारा बनाए गए ‘आकड़े’ खिलाड़ी जो भी अपने करियर में हासिल करता है. उसकी पहचान उसके आकड़ो से ही होती है और एसे ही कई आकड़े आज होने वाले आईपीएल मैचों में स्टार खिलाडियों द्वारा बन सकते है.बैंगलोर की शर्मनाक हार के बाद भड़के टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, विराट कोहली को दे डाली ये नसीहत

आज आईपीएल में दो मैच खेले जाने है पहला मैच शाम 4 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के बीच होगा. इसके बाद रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होगा और इन मैचों में आज खिलाड़ियों द्वारा कई रिकॉर्ड बन सकते है. आइये नजर डालते है आज कुछ एसे ही खिलाड़ियों द्वारा बनने वाले आकड़ो पर.

Advertisment
Advertisment

मलिंगा लेंगे 150वां आईपीएल विकेट

आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में बनते दिखेंगे ये बड़े रिकार्ड्स 2

श्रीलंकाई तूफान और यॉर्कर किंग जैसे नामों से मशहूर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की निगाहें आईपीएल-2017 में अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर दिल्ली डेयरडेविल्स का कम से कम एक विकेट चटकाने पर होगी इतना करते ही वो आईपीएल इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे अभी तक मलिंगा के नाम पर 104 मैच में 18.69 के औसत व 6.86 के इकोनॉमी रेट से  149 विकेट दर्ज हैं.

रोहित शर्मा पछाडऩा चाहेंगे सुरेश रैना को

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में बनते दिखेंगे ये बड़े रिकार्ड्स 3
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अगर 4 सिक्सर लगा देंगे तो वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाली सूची में सुरेश रैना की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. 5वां सिक्सर उन्हें रैना को पछाडऩे का मौका देगा सुरेश रैना के नाम पर अभी तक 172 सिक्सर और रोहित के नाम पर 168 सिक्सर दर्ज हैं.

शिखर धवन के नाम पर दर्ज होगा पहला 400

आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में बनते दिखेंगे ये बड़े रिकार्ड्स 4
शिखर धवन आईपीएल इतिहास में 400 चौके लगाने वाला पहला बल्लेबाज बन सकते हैं शिखर धवन अभी तक 390 चौके लगा चुके हैं और 397 चौके लगाने वाले सुरेश रैना के बाद दूसरे नंबर पर हैं ऐसे में यदि वो 10 चौके लगा पाए तो रैना से पहले ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.गेल, कोहली, डिविलियर्स को आउट करने के बाद सच हुआ संदीप शर्मा का सपना

अजिंक्य रहाणे बनेंगे 3 हजारी

आईपीएल में आज होने वाले मुकाबले में बनते दिखेंगे ये बड़े रिकार्ड्स 5
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे भी आज आईपीएल इतिहास में 3 हजार रन बनाने वाले  11वां बल्लेबाज बन सकते है अभी तक अजिंक्य रहाणे ने 106 मैच में 33.34 के रन औसत और 120.92 के स्ट्राइक रेट से 2901 रन बना चुके रहाणे यदि 99 रन की पारी खेल पाएंगे तो उनके नाम पर हैदराबाद में ही 3 हजारी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो जाएगा

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul