हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिस कारण हमे हार का सामना करना पड़ा - सुरेश रैना 1

सुपर सन्डे का पहला मैच आज गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया जिसमे हैदराबाद की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया इस मैच में हैदराबाद की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी जबकि गुजरात लायंस ने 2 बदलाव किये.अगर इस आईपीएल न चला सुरेश रैना का बल्ला तो खत्म हो जायेगा इस दिग्गज का क्रिकेट करियर!

गुजरात की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 35 के स्कोर पर गिर गया जिसके बाद गुजरात के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए अंतिम ओवेरों में कुछ अच्छी बल्लेबाजी के कारण टीम के स्कोर कों 135 रन तक पंहुचा सके.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद हैदराबाद की टीम ने इस स्कोर का पीछा काफी करते हुये इस स्कोर को मात्र 15 ओवर में पूरा कर दिया और 9 विकेट से इस मैच को जीत लिया हैदराबाद की तरफ से कप्तान वार्नर ने अच्छी और तेज पारी खेली और उन्होंने 45 गेंदों में 76 रन बनायें.आईपीएल में 3 सीजन के बाद वापसी कर रहे मुनाफ पटेल ने आते ही रैना को लेकर कह दी ये बड़ी बात

वहीँ गुजरात की लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि “मुझे लगता है कि आज हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की जिस कारण हम स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन लगा सके जिस कारण हमारे गेंदबाजों के पास अधिक मौके नहीं थे इस मैच में”

वहीँ राशिद खान की गेंदबाजी पर बोलते हुये रैना ने कहा कि“उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की खासकर कि पॉवरप्ले में उसने विकेट भी निकाले और उसने हमारी टीम के टीम के तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और हमारी टीम को 135 रन पर रोकने में अहम योदान दिया.”

इसके अलावा रैना ने कहा कि “हमे आगे के मैचों में अपनी गेंदबाजी कों और अधिक मजबूत करना होगा और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं  तो हम पहले  चार में शामिल होने के हकदार नहीं हैं हमारे लिए अगले गेम के लिए जडेजा वापस आ सकते हैं जिससे हमारी टीम कों मजबूती मिलेगी विशेष रूप से हमारे स्पिन गेंदबाजी विभाग में.”बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किये जाने के बाद, रैना के लिए आई एक और बुरी खबर

Advertisment
Advertisment