आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम आज भी हैं छोटी पर 1

क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपने खेल से न केवल खुद दुनिया भर में प्रसिद्धि पाई बल्कि दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट का भी परचम फहराया, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की. आज का दिन सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों के लिए बेहद खास है.

सचिन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान न जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किये. उन्ही मील के पत्थरों में से एक की स्थापना आज ही के दिन हुई थी.

Advertisment
Advertisment

बने थे 30,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी-

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम आज भी हैं छोटी पर 2

सचिन आज ही के दिन अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए 30,000 अन्तराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट का था आखिरी दिन-

Advertisment
Advertisment

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम आज भी हैं छोटी पर 3

सचिन ने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ अहमदाबाद में हासिल लिया था. सचिन ने जिस टेस्ट में जिस दिन इस कारनामे को अंजाम दिया था वह पहले टेस्ट कला आखिरी दिन था. सचिन को 30,000 क्लब में शामिल होने के लिए 35 रनों की दरकार थी. सचिन इस मैच में अपेक्षाओं के अनुरूप इस रिकॉर्ड को श्रीलंका के गेंदबाज वेलेगेदरा की गेंद को डीप स्कवायर लेग पर खेलते हुए एक रन लेकर पूरा किया. सचिन ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे.

उस समय सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 12777 रन, वनडे में 17178 रन और टी20 में 10 रन को मिलाकर कुल 30 हजार रन पूरे किए थे. यह टेस्ट ड्रा रहा था.

कीर्तिमानों के बादशाह हैं सचिन तेंदुलकर-

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाम आज भी हैं छोटी पर 4

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर के दौरान कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया. उन्होंने दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट के 200 मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए, जिसमें 2058 चौके और 69 छक्के शामिल हैं. वहीँ वनडे क्रिकेट में उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए. जिसमें 2016 चौके और 195 छक्के शामिल है. वहीं टी20 में उन्होंने आईपीएल के 78 मैचों में 2334 रन बनाए.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...