INDIA vs AUSTRALIA: बतौर कप्तान, बल्लेबाज, विराट कोहली और एरोन फिंच में कौन है बेहतर? आंकड़े दे रहे गवाही 1
BRISBANE, AUSTRALIA - NOVEMBER 20: Virat Kohli of India and Aaron Finch of Australia pose during an International Twenty20 series media opportunity at The Gabba on November 20, 2018 in Brisbane, Australia. (Photo by Chris Hyde/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच दो दिवसीय टी20 सीरीज का मुकाबला रविवार को शुरू होगा। यह मैच इसलिए भी खास होने वाला है, चूंकि भारतीय प्लेयर्स के बेहतर प्रदर्शन करने पर ही वर्ल्ड कप में शामिल करने की संभावनाएं मजबूत हो सकती है। फिलहाल टी20 के पहले घमासान में दर्शकों की नजरें भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच पर ही होगी। दोनों ही महारथी लंबी पारी के साथ ही ताबड़ोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं।

बतौर कप्तान विराट से बेहतर है फिंच का बल्लेबाजी रिकॉर्ड

INDIA vs AUSTRALIA: बतौर कप्तान, बल्लेबाज, विराट कोहली और एरोन फिंच में कौन है बेहतर? आंकड़े दे रहे गवाही 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया-भारत का टी20 मैच शुरु होने जा रहा है। इससे पहले हम आपको ये बताएंगे कि विराट और फिंच ने इसके पहले क्या जादू किया है।

आपको बता दें कि टी-20 में कप्तान फिंच के नाम विराट के मुकाबले ज्यादा है। दोनों ही खिलाड़ी 4-4 मैच खेल अपना हूनर दिखा चुके हैं।

फिंच ने खेले 4 मैचों में जहां 182 रन बनाया है, वहीं विराट 133 रन ही बना सके हैं। इस तरह देखा जाए तो यहां फिंच का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।

बतौर कप्तान फिंच के नाम सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

INDIA vs AUSTRALIA: बतौर कप्तान, बल्लेबाज, विराट कोहली और एरोन फिंच में कौन है बेहतर? आंकड़े दे रहे गवाही 3

Advertisment
Advertisment

कप्तान फिंच के नाम ही सबसे बड़ा स्कोर भी है। 2013 में मैच के दौरान फिंच ने 89 रनों की धुआंधार पारी खेल दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

इससे अलग विराट का बड़ा स्कोर 82 रन है। विराट ने 2016 में यह रन मोहाली मैच में बनाया कर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

स्ट्राइक रेट और औसत के मामले में विराट हैं फिंच से बेहतर

INDIA vs AUSTRALIA: बतौर कप्तान, बल्लेबाज, विराट कोहली और एरोन फिंच में कौन है बेहतर? आंकड़े दे रहे गवाही 4

फिलहाल भारतीय कप्तान विराट कोहली के औसत रनों की बात करें, तो वह फिंच से आगे हैं। फिंच अब तक खेले 4 मैचों में आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। वहीं, विराद दो मैचों में नाबाद रहे हैं।

विराट का औसत 66.50 है। इसके साथ ही फिंच का औसत 45.50 ही है। इसके साथ ही विराट स्ट्राइक बनाने में भी फिंच से आगे हैं। विराट की स्ट्राइक रेट 149.43है। जबकि फिंच का 146.77 है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।