भारतीय क्रिकेट टीम

विश्व कप के खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भी टीम के साथ खत्म हो गया. जिसके कारण नए लोगों को लाने के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे. जिसमें से 6 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. खबर आ रही है की आज इंटरव्यू होने के साथ ही साथ नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान भी कर दिया जायेगा.

ये छह नाम हैं मुख्य कोच बनने की दौड़ में

मुख्य कोच

Advertisment
Advertisment

 

जब से बीसीसीआई ने नए कोच पद के नियुक्ति के लिए लोगों से आवेदन की मांग की थी. तब से ये चर्चा चल रही है की कौन भारतीय टीम के मुख्य कोच बनेगा. बीसीसीआई को मुख्य कोच पद के लिए 2000 लोगों ने आवेदन दिया था. जिनमें ने बीसीसीआई ने 6 नामों को इंटरव्यू देने के लिए बुलाया है.

जिनमें तीन भारतीय और तीन ही विदेशी दिग्गज शामिल हैं. भारतीयों के नाम में तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री, आलराउंडर खिलाड़ी रोबिन सिंह और पूर्व टीम मैनेजर लालचंद राजपूत का नाम शामिल है. विदेशी नामों में न्यूजीलैंड के माइक हेसन, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और वेस्टइंडीज के फिल सिमंस का नाम शामिल है.

आज बीसीसीआई कर सकती है नाम का ऐलान

आज इस समय भारतीय टीम के मुख्य कोच का होगा ऐलान, प्रेस कांफ्रेस करके नाम बताएगी बीसीसीआई 1

Advertisment
Advertisment

मुख्य कोच पद का चयन करने के लिए सीएसी का गठन किया गया था. जिसमें विश्व कप विजेता कप्तान और और पूर्व भारतीय टीम के कोच कपिल देव और एक और पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगा स्वामी का नामा शामिल है. ये तीनो आज मुंबई में सभी दिग्गजों का इंटरव्यू लेंगे.

एएनआई की एक खबर के अनुसार आज ही इस इंटरव्यू के खत्म होने के बाद बीसीसीआई मुंबई में ही शाम 7 बजे एक प्रेस कांफ्रेस करेगी और उसके बाद नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान कर देगी. कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे इस समय तक रवि शास्त्री की चल रहे हैं.

रवि शास्त्री का कार्यकाल बढ़ाया गया था

मुख्य कोच

 

जब विश्व कप खत्म हुआ तो उसके तुरंत बाद ही नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान करना था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया जिसके कारण जिसके बीसीसीआई को रवि शास्त्री और उनके साथ काम करने वाले अन्य कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए 45 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था.