न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैमिल्टन के सिडेन पार्क में खेला जाएगा। विश्व कप 2019 के फाइनल के बाद यह न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच होने वाला है। दोनों टीमें इस सीरीज में चोट से जूझ रही है। कीवी कप्तान केन विलियमसन पहले दो वनडे से बाहर हैं वहीं ट्रेंट बोल्ट, मैट हैनरी और लॉकी फर्गुसन चोट की वजह से टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा, उनके साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टॉम लेथम होंगे कप्तान
केन विलियमसन को बाहर होने के बाद टॉम लेथम टीम की कप्तानी करेंगे। सीरीज के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टॉम ने मीडिया से बात की। उनका कहना है कि टीम में केन की कमी जरूर खलेगी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा
” विलियमसन जैसे सदस्य को खोना निराशाजनक है। लेकिन यह किसी को अपने अवसर को भूनाने के लिए एक अवसर प्रस्तुत करता है। उम्मीद है, वह अपने कंधे को जल्द सही कर टीम में वापसी करेंगे है। मैं उन योजनाओं के साथ ही जाउंगा, जो पहले से हैं। हम क्रिकेट का एक ब्रांड खेलेंगे, जो जिसे हमने हमेशा खेला है।”
टी-20 में क्लीन स्वीप
5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप कर लिया था। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड की सरजमीं पर कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता था। कप्तान टॉम लेथम का मानना है कि वनडे टीम में कुछ नई खिलाड़ी हैं और इससे फायदा होगा। उन्होंने कहा
“टी-20 के परिणाम निराशाजनक थे, लेकिन यह अच्छा है कि हमारे पास वनडे के लिए थोड़ा नया समूह है। अपनी प्लानिंग को पूरी तरह से नहीं बदलना महत्वपूर्ण है, हमने पहले भी अच्छा वनडे क्रिकेट खेला है। हमारे लिए पहले के प्लान के साथ ही जाना महत्वपूर्ण है।”
विश्व कप फाइनल रहा था रोमांचक
विश्व कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड से नहीं हारने के बाद भी न्यूजीलैंड को ट्रॉफी नहीं मिली। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई था। ज्यादा बाउंड्री की वजह से इंग्लैंड विजेता बना था। टॉम लेथम ने इसपर कहा
“यह संभवत: खिलाड़ियों पर निर्भर है कि क्या उन्होंने विश्व कप फाइनल के रिप्ले को देखा है। यह हमारे लिए एक अविश्वसनीय अभियान था, हमारे पास इंग्लैंड में अच्छा समय था। यह अब से बहुत पहले था, यह महत्वपूर्ण है कि हम हाथ में काम पर ध्यान दें। भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा शानदार रही है।”